ब्रेकिंग
ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू AAP नेता की बेटी की Canada में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस कारोबारियों को पड़ी जबरदस्त मार, Hotels खाली, इलाका सुनसान... मौसम को लेकर Latest Update, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश... पंजाब में पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने बोला धावा, वारदात CCTV में कैद सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए Good News! बड़ा कदम उठाने जा रही पंजाब सरकार पंजाब सरकार ने गुरुवार को किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर 9वीं की Student को भगा ले गया युवक, फिर पिता को फोन कर...
देश

अमेठी में स्मृति ईरानी के साथ Dy CM केशव मौर्य ने किया विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनका अभेद्य किला छीनने वाली स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अमेठी में जन कल्याण की कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के साïथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा जिला प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा भी थे।

अमेठी के तिलोई में स्मृति ईरानी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ राजा विश्वनाथ सिंह इंटर कालेज में आज कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनके साथ प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा भी थे।

इससे पहले आज स्मृति ईरानी सांसद के रूप में पहली बार आज अमेठी पहुंची। केंद्रीय वस्त्र एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गौरीगंज के बरौलिया गांव में पूर्व प्रधान स्व सुरेंद्र सिंह के घर पहुंची। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत भी बरौलिया पहुंचें। अमेठी में दो दिन के दौरे पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी दो दिनी प्रवास में यहां अपने अभियान को गति प्रदान करेंगी।

स्मृति ईरानी आज अमेठी में सबसे पहले दिवंगत भाजपा नेता व पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के घर बरौलिया के अमरबोझा गांव में परिवार के लोगों से भेंट की। बरौलिया गांव से निकलने के बाद वह तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कालेज में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण किया।

मैं यहां पर 22 दिन गांव-गांव घूमा 

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने आज बरौलिया में स्व सुरेंद्र सिंह के बेटे से भेंट की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2014 में चुनाव प्रचार के लिए मैं यहां पर स्मृति जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में आया था। मैं यहां पर 22 दिन गांव-गांव घूमा था। मैं सभी कार्यकर्ताओं को जानता हूं। सुरेंद्र सिंह की हत्या से मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने स्मृति दीदी से वार्ता करने के बाद स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मिलने की इच्छा जताई थी। सुरेंद्र सिंह पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता थे। पार्टी ने एक जुझारू कार्यकर्ता खोया है। उसकी भरपाई नहीं हो सकती। भाजपा पार्टी पूरे परिवार के साथ है, बेटे के साथ है।

पत्रकारों के गोवा के पूर्व सीएम स्व मनोहर पर्रिकर के गांव को गोद लेने व गांव में विकास कार्य कराने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि गोवा सरकार यहां काम करना चाहती है। विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में। हमें जो काम करने को कहा जायेगा हम उसे जरूर करेंगे। पर्रिकर जी का गांव से जुड़ाव था। उनकी याद में गोवा सरकार यहां काम कराना चाहती है। मनोहर पर्रिकर के अमेठी में जूते बंटवाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के आलोचना के सवाल पर गोवा के सीएम ने कहा जिसको आलोचना करनी है वो करें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमे मदद करनी है हम उसे करते रहेंगे।

स्मृति मुसाफिरखाना के नेवादा गांव में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का लोकापर्ण करेगी तो शाम छह बजे से सात बजे तक पार्टी कार्यालय व आठ बजे अमेठी के रामगढ़ गांव में रामशंकर सिंह के घर जाएगी। रविवार को केंद्रीय मंत्री अमेठी व रायबरेली में जिला प्रशासन के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक करेंगी। इसके साथ ही वह अमेठी लोकसभा प्रभारी केके सिंह के घर प्रतापगढ़ जिले के नौहाजया व सलोन विधायक के घर भी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button