INDvsAFG : शमी ने बुमराह के सामने खोला राज, बताया किस वजह से मिली हैट्रिक

साउथम्पटन : आईसीसी विश्व कप-2019 के रोमांचक मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली। इसी के साथ वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले 1987 में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इस मैच में शमी के साथ जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की और दोनों ही गेंदबाज मैच के हीरो रहे। मैच के बाद यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई टीवी पर हैट्रिक हीरो मोहम्मद शमी का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने मैच से जुड़े शमी से कई सवाल पूछे। जसप्रीत बुमराह ने पहला सवाल किया कि आखिरी ओवर में आपके दिमाग में क्या चल रहा था। इस पर मोहम्मद शमी ने कहा कि आखिरी ओवर में मुझे 16 रन डिफेंड करने थे, जोकि मेरे लिए काफी थे। इसमें आपका (बुमराह) का काफी योगदान था।
PACE SPECIAL: @Jaspritbumrah93 & @MdShami11 discuss #TeamIndia‘s bowling heroics against Afghanistan & that very special Shami hat-trick 🔥🔥😎🇮🇳 – Interview by @RajalArora
Full video link ▶️➡️▶️➡️ https://t.co/13rbvlM24ipic.twitter.com/B9Zd2Xm4K3