ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जलभराव शुरू, ITO समेत कई इलाकों में वाहन चालक परेशान

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। इससे कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है। जागरण संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। मानसून की मेहरबानी से रविवार को हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली का मौसम दो-तीन दिन कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी कम ही रहेंगे।

  • बारिश से एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की खबरें आ  रही हैं। आइटीओ इलाके में जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
  • नोएडा में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। रविवार को भी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई थी।
  • ग्रेटर नोएडा में भी तेज  बारिश हो रही है, यहां पर कभी भी बारिश शुरू हो सकती है।
  • गुरुग्राम में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलभराव की खबरें भी आ रही हैं।
  • बुधवार को भी दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य शहरों में ठीकठाक बारिश होने व राहत का यह दौर अभी ऐसे ही जारी रहने की संभावना है।
  • मंगलवार और बुधवार के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मतलब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 व 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

उधर, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि मानसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली की उत्तर दिशा में आ गया है। लिहाजा, मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके अलावा भी अगले दो तीन दिन दिल्ली में हल्की बारिश होती रहेगी और गर्मी से राहत बनी रहेगी।

इससे पहले रविवार की मूसलधार बारिश के बाद सोमवार को भी मानसून की रिमझिम फुहारों ने उमस भरी गर्मी से खासी राहत दिलाई। दिनभर मौसम सुहावना बना रहा।कुछेक स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे और सूरज के साथ लुकाछिपी खेल रहे थे। दोपहर बाद मौसम बदलने लगा। कहीं- कहीं बारिश का दौर शुरू हो गया। हवा के साथ हुई बारिश ने गर्मी से तो राहत दिलाई ही, दिनभर उमस का एहसास भी नहीं होने दिया। तापमान में भी अपेक्षाकृत गिरावट देखने को मिली।

सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 90 से 69 फीसद रहा। बारिश शाम साढ़े 5 बजे तक सफदरजंग में 2.2 मिमी, पालम में 3.1, लोधी रोड पर 0.9 मिमी और रिज एरिया में 1.4 मिमी रिकॉर्ड हुई। आयानगर में सर्वाधिक 23.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button