ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
खेल

‘ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीत जाएगी भारतीय टीम, लेकिन तीसरी सीरीज में होगी कठिनाई’

नई दिल्ली। India Tour of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वैसे तो तीनों फॉर्मेट की सीरीज होनी है, लेकिन सभी की निगाहें चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने एक बड़ा दावा किया है। आरपी सिंह का मानना है कि वनडे और टी20 सीरीज में भारत अपने प्रतिद्वंद्वी टीम ऑस्ट्रेलिया से कहीं आगे है, लेकिन टेस्ट सीरीज में कंगारूओं को हराने के लिए भारत को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा, क्योंकि क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में मेहमान टीम को मेजबान टीम से जबरदस्त टक्कर मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को शुक्रवार 27 नवंबर को वनडे सीरीज से दौरे का आगाज करना है। वहीं, वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। आरपी सिंह ने न्यूज एजेंसी आइएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा है, “वनडे और T20 सीरीज में, मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना है। हमारी टीम बहुत अच्छा कर रही है और इन दोनों प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया से कहीं आगे है, लेकिन टेस्ट सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर मिलेगी। यह एक अलग प्रारुप है और इसमें हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।”

उन्होंने आगे कहा, ” भारत की जीत की संभावना ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है, लेकिन यह बराबरी का मुकाबला होगा। मुझे लगता है कि दोनों टीमों का गेंदबाजी आक्रमण एक जैसा है, क्योंकि मेजबान टीम के पास मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस है, लेकिन बल्लेबाजी विभाग में भारत आगे है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत कई और खिलाड़ियों को देखते हुए हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है, जो ऑस्ट्रेलिया को चौंकाने में सक्षम है। यहां तक कि हमारी बेंच भी काफी मजबूत है। अगर आप टीम संतुलन को देखें तो भारत एक बेहतर संतुलित टीम है।

2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में आरपी सिंह ने चार विकेट चटकाए थे। उनका मानना है कि पर्थ की तेज हवाएं गेंदबाजों को मदद करती है। उनका मानना है, “पर्थ में तेज हवाओं के चलते शाम के समय गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसलिए वहां खेलते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा। पिच पूरी तरह से अलग है। आप वहां परंपरागत क्रिकेट खेलकर जीत नहीं सकते। ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने के लिए आपको अपने ख्यालों से बाहर सोचना होगा। हमारी बल्लेबाजी विभाग भी काफी अच्छी है, लेकिन जीत दर्ज करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास की जरूरत है।”

Related Articles

Back to top button