बारिश से जलभर हुई मुंबई नगरी,पानी में तैर रही गाड़ियां, हाई अलर्ट जारी

मुंबईः इस बार फिर थोड़ी बारिश से मुंबई हुई जलभर। एक बार फिर खोखले साबित हुए प्रशासन के दावे। बीती रात से लगातार भारी बारिश होती रही, कई इलाके में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं। पालघर में जल जमा होने के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया जब कि पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
मुंबई में रविवार देर रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रेक भी पानी में डूब हुए हैं और पालघर में जल जमाव हो गया है इसलिए चार ट्रेनों को रद्द और पांच ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज दिन में भी भारी बारिश की चेतावनी और हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है।
फेल हुए बीएमसी के दावेः
फिलहाल, मुंबई में रात भर की बारिश से तमाम इलाकों में पानी भरा है। जिसका असर वहां की लोकल ट्रेन पर पड़ा है।जो स्कूल और दफ्तर जाने वालें है उन्हें भारी परेशानियों का सामनमा करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से बीएमसी के दावे की पोल खुल गई है। ये मुंबई की पुरानी रीत है जहां बारिश शुरु होते ही जिंदगी डूबने-उतरने लगती है।
मुंबई में मॉनसून की दस्तक क्या हुई अभी से ही पूरी मुंबई समंदर में तब्दील हो गई। निचले इलाके में बहुत तेजी से पानी भरा और मायानगरी मुंबई त्राहि-त्राहि करने लगी। यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि हर साल जुलाई-अगस्त का महीना आते ही सैलाब से मुंबई सराबोर हो जाता है।इस साल भी तस्वीर कुछ अलग नहीं है।
गौरतलब है कि मुंबई में तेज बारिश के चलते अलग-अगल हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। वहीं महाराष्ट्र के पुणे में एक दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर लोग यूपी और बिहार के थे।
जारी हुआ हाई अलर्टः
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। महराष्ट्र के ठाकुरबाड़ी इलाके में बारिश की वजह से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई तो पुणे की तरफ जाने वाली तमाम ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।