इंडोनेशियाः प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प, 6 की मौत, 200 घायल

जकार्ताः इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान कम से कम 6 लोग मारे गये तथा 200 लोग घायल हुए हैं। जकार्ता के गवर्नर एनीस बासवेडन ने बुधवार को बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे तक 6 लोगों की मौत हुई है, तथा 200 लोग घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में अप्रैल में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसके परिणाम की औपचारिक घोषणा मंगलवार को हुई, जिसमें बताया गया कि राष्ट्रपति जोको विडोडो 55.5 प्रतिशत मत के साथ फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गये हैं। विडोडो के प्रतिद्वंद्वी एवं विशेष बल के पूर्व कमांडर प्राबोवो सुबियांटो ने इस घोषणा को स्वीकार करने से इंकार कर दिया और चुनाव में बड़े पैमान पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।
सुबियांटो के समर्थक सड़कों पर उतर आए और चुनाव परिणाम की मान्यता को खारिज करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस अधिकारियों के साथ झड़प हुई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारी आज सुबह से ही चुनाव निगरानी एजेंसी के दफ्तर के बाहर एकत्रित होने लगे हैं।