देश
मां-बाप करवाते थे बेटी से ये गलत काम, 6 महीने बाद खुली पोल

वडोदराः गुजरात में एक नाबालिग ने आरोप लगाया है कि अमरेली जिले के रहने वाले उसके माता-पिता ने उसे वेश्यावृति में धकेला और पिछले छह महीने में कई लोगों ने उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चलाला थाने की उपनिरीक्षक एच टेगालिया ने बताया कि आरोपी माता-पिता की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ सोमवार को भादंसं की धारा 372 वेश्यावृति के लिए नाबालिग को बेचनाी के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता अब गर्भवती है और हमने उसे पुनर्वास केंद्र में भेज दिया है।