CWC 2019: क्रिस गेल से मिलने ड्रेसिंग रुम में पहुंची ये पॉप स्टार, यहां देखे वीडियो

लंदन: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक कई हस्तियां अपनी टीमों का समर्थन करने आई हैं। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के साथ दिखे तो उसके बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई भी वर्ल्ड कप में सचिन के साथ दिखाई दिये। ये लिस्ट यही रुकी नहीं बल्कि अब इसमें अब एक और नाम शामिल हो गया है। यह हस्ती न तो बॉलीवुड से है और न ही तकनीक की दुनिया से इसका कोई ताल्लुक है। यह है पॉप स्टार क्वीन रिहाना।
रिहाना को श्रीलंका-वेस्टइंडीज मैच के दौरान विंडीज टीम का समर्थन करते हुए देखा गया। मैच के बाद वह टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गई, जहां उन्होंने टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल से मुलाकात की। हालांकि विंडीज टीम को श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज टीम के ड्रेसिंग रूम में रिहाना के पहुंचने का वीडियो क्रिकेट वर्ल्ड कप ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया। क्रिस गेल ने रिहाना (Pop star Rihanna) के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। साथ ही उन्होंने रिहाना को ऑटोग्राफ वाला एक बैट भी दिया।