खेल
CWC19, INDvsBAN : भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम में किए दो बदलाव

-
बर्मिंघम : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच यहां विश्व कप का अहम मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किये हैं। कुलदीप यादव और केदार जाधव की जगह अंतिम 11 में भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। केदार जाधव पिछले मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उनकी फील्डिंग भी चिंता कारण बनी हुई थी। बांग्लादेश की टीम में चोटिल महमुदुल्लाह की जगह शब्बीर रहमान को मौका मिला है।
On your phone today?
Well, the best way to follow the game and to watch highlights of #BANvIND is on our dedicated #CWC19 app!
DOWNLOAD ⬇️
APPLE 🍎 https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID 🤖 https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/T3iMpgEUis