मिलिंद देवड़ा का मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, राष्ट्रीय स्तर पर मिल सकती है जिम्मेदारी

नई दिल्ली। कांग्रेस में राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद इन दिनों नए अध्यक्ष की तलाश जारी है और इस बीच मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवड़ा का इस्तीफा काफी महत्वपूर्ण समय में आया है। अपने इस्तीफे के साथ ही देवड़ा ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तीन सदस्यों वाली पैनल बनाने की सलाह दी है जो चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर सके।
बता दें कि इन दिनों नए कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश जारी है और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर द्वारा युवा चेहरे को मौका दिए जाने की मांग की गई है। ऐसे में उनके ट्वीट के बाद से ही पार्टी के युवा चेहरों सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मिलिंद देवड़ा के नाम पर कयास लगने लगे हैं। खबर है कि देवड़ा को पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर काफी अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
खबरों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी में महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है और उसके बाद अब मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा आया है। इससे पहले शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमान किसी युवा नेता के हाथ में होनी चाहिए।
उन्होंने पार्टी कार्यसमिति से मांग की है कि युवा कार्यकर्ताओं को सही नेतृत्व देने के लिए इस बार किसी युवा नेता को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाए। उन्होंने Tweet किया है कि, राहुल गांधी के पद छोड़ने के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के बाद, पार्टी को अध्यक्ष के रूप में एक और गतिशील युवा नेता को देखने की उम्मीद है।
कांग्रेस से आग्रह है कि युवा भारत की युवा नेता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, ऐसे अध्यक्ष को चुनें जिसकी युवा आबादी की आकांक्षाओं के साथ और जमीनी स्तर पर जुड़ाव से जुड़ा हो।