देश
यमुना-एक्सप्रेस वे बस हादसाः योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे में सोमवार को जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में 29 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। यह बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी और यमुना एक्सप्रेसवे पर पुल से नीचे गिर गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन आयुक्त, मंडल आयुक्त और आगरा के पुलिस महानिरीक्षक आईजी वाली एक समिति को 24 घंटे के भीतर घटना की जांच करने का आदेश दिया है। यह समिति दुर्घटना के कारणों को लेकर रिपोर्ट देगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी सिफारिश करेगी।