ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
देश

असम में फूंक फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस, नए चेहरों पर जताया भरोसा, जानें क्‍यों चर्चित टीटाबोर सीट पर फंसा है पेंच

गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की थी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इन उम्‍मीदवारों में से आधे नए चेहरे हैं। इस लिस्‍ट में 20 नए चेहरे हैं जबकि छह मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया गया है। उम्‍मीदवारों में कांग्रेस विधायक दल के नता देबब्रत सैकिया भी हैं जिनको नजीरा से टिकट दिया गया है।

पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वहीं भाजपा की नजर चर्चित टीटाबोर सीट पर है। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई इस सीट से विधायक थे। पिछले साल 23 नवंबर को कोरोना संक्रमण की जटिलताओं के चलते उनका निधन हो गया था। कांग्रेस किसी भी सूरत में इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है। यही कारण है कि यहां से अभी उम्‍मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक टीटाबोर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने से पहले तरुण गोगोई के परिवार से सलाह लेगी। गोगोई इस सीट से लगातार चार बार विधायक चुने गए थे। इसके अलावा तिनसुकिया, ढकुआखाना, बेहाली, ढिंग एवं बोकाखत सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है। यही नहीं एआईयूडीएफ के खाते में गई नौबोइचा सीट पर अभी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हुआ है।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता की मानें तो इन सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का जल्द एलान किया जाएगा। इनमें से कुछ सीटें सहयोगी दल को दी जाएंगी। कांग्रेस ने चार महिलाओं समेत उन 12 उम्मीदवारों मौका दिया है जो साल 2016 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से हारे थे। इन नेताओं में जोरहाट से राणा गोस्वामी, थाउरा से सुशांत बरगोहाईं, माहमारा से सूरज दिहिंगिया, बिहपुरिया से भूपेन कुमार बोरा शामिल हैं।

सूतिया से प्राणेश्वर बसुमतारी, दुलियाजान से ध्रुब गोगोई और टिगखांग से एतुवा मुंडा भी साल 2016 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से जीत से वंचित रह गए थे। इनको इस बार भी मौका दिया गया है। माजुली सीट से रानोज कुमार पेगु पर दोबारा भरोसा जताया गया है जो साल 2016 के चुनावों में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से 18 हजार मतों से हार गए थे। पेगु साल 2001 से लगातार तीन बार यहां से निर्वाचित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button