ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
खेल

IPL 2021: आखिरी ओवर में संजू सैमसन को गेंदबाजी करने के लिए क्या थी प्लानिंग? अर्शदीप सिंह ने बताया

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आइपीएल 2021 के रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को शानदार जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में संजू सैमसन के खिलाफ बनाए रणनीति का खुलासा किया है। अर्शदीप सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने अंतिम ओवरों में संजू सैमसन को वाइड यॉर्कर गेंदबाजी करने की योजना बनाई थी। इसका कामयाब होना काफी अच्छा है। राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे। 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान संजू सैमसन मैच को अंत तक ले गए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

मैच के बाद अर्शदीप ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आइपीएल इतना बड़ा मंच है और इतनी अच्छी लीग कि आप किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते। मैंने कोई विशेष तैयारी नहीं की थी, बस मैंने खुद पर विश्वास रखथा। सपोर्ट स्टाफ मुझे हमेशा खुद पर  विश्वास और चीजों को सरल रखने के लिए कहता है। कप्तान मुझसे क्या चाहते हैं, उस हिसाब से मैं गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।’

आखिरी ओवर में गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि फील्ड सेट था। योजना सैमसन को वाइड खिलाने की थी। योजना सैमसन को वाइड यॉर्कर गेंदबाजी करने की थी। यह पूछे जाने पर कि ओस पड़ने पर गेंदबाजी करना कितना कठिन है, अर्शदीप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर टीम ओस के दौरान डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अभ्यास करती है। मुझे नहीं लगता है कि बहुत ओस थी। हर टीम ओस को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करती है क्योंकि टॉस आपके नियंत्रण में नहीं होता है।’

राजस्थान रॉयल्स से मिले पहले बल्लेबाजी के न्योते के बाद पंजाब की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। राहुल ने 50 गेंदों पर सात चौकों व पांच छक्कों के साथ 91 रन बनाए। उनके अलावा पंजाब को इस स्कोर पर पहुंचाने में दीपक हुड्डा का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 28 गेंदों पर चार चौकों व छह छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 64 रन जड़ डाले। वहीं राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन की पारी के बदौलत 20ओवर में सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी।

Related Articles

Back to top button