ब्रेकिंग
खाकी की नाक के नीचे 'महाचोरी': मशरख थाने से सटे मंदिर में सेंधमारी, सबूत मिटाने के लिए DVR तक ले उड़... हापुड़ बाईपास पर 'कुबेर का खजाना': सड़क पर बिखरी चांदी लूटने के लिए जान की बाजी लगा बैठे लोग, घंटों ... वोटर लिस्ट का विवाद: बिहार के डोमिसाइल मॉडल और बंगाल की SIR रिपोर्ट में क्या है अंतर? समझिए चुनाव आय... कन्नौज जेल में 'द शॉशंक रिडेम्पशन' जैसा ड्रामा: चादर की रस्सी बनाकर ऊंची दीवार लांघ गए दो खूंखार कैद... आंध्र प्रदेश में आसमान छूती आग की लपटें: ONGC पाइपलाइन लीक से भारी तबाही, गांवों में मची चीख-पुकार खून के रिश्ते का खूनी अंत: प्रयागराज में बेटे ने पिता समेत 3 को उतारा मौत के घाट, कुएं में मिले शव तरनतारन में पुलिस व बदमाशों में Encounter, दोनों तरफ से चली ताबड़तोड़ गोलियां घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का Double Attack, आम जनजीवन प्रभावित अमृतसर: रोजगार न मिलने से परेशान युवक ने बेटियों संग उठाया खौफनाक कदम रूपनगर पुलिस का बड़ा Action, नियमों का उल्लंघन करने और नशीले पाउडर सहित 3 गिरफ्तार
खेल

WC 2019ः इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की आज खिताबी भिड़ंत, मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन

लंदनः क्रिकेट का ‘मक्का’ कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसका यह चौथा फाइनल है। वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।  इस बार हालांकि उसे मेजबान होने के नाते खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात देकर फाइनल में कदम रखा है।

वहीं, किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार मानी जाने वाली भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। कीवी टीम को 2015 के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन कीवी कोच गैरी स्टीड यह पहले ही कह चुके हैं उनकी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है।

न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दिखा दिया है अनिश्चितताओं के इस खेल में कुछ भी निश्चित नहीं है। हालांकि टीम की सलामी जोड़ी के लगातार असफल होने की वजह से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के कंधों पर रन बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है।  पिछले विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस बार निराश किया है। गुप्टिल अब अपने खराब फॉर्म को भुलाकर फाइनल में यादगार पारी खेलना चाहेंगे ताकि उनकी टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सपने को पूरा कर सके।

हालांकि हालिया फॉर्म, लीग चरण का प्रदर्शन और घरेलू मैदान होने की वजह से इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है लेकिन एक टीम के तौर पर न्यूजीलैंड को बड़े मुकाबलों में हल्के में नहीं लिया जा सकता है और यही कारण है कि मेजबान इंग्लैंड को फाइनल में न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

टीमें (संभावित)  

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button