रोहतक: हरियाणा के रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 60 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई। जब महिला मकान को ताला लगाकर खेत में पशुओं का चारा लेने के लिए गई थी। वहीं उसकी बेटी भी घर से बाहर गई हुई थी। बंद मकान को देखकर चोरों ने इस घटना को अंजमा दिया।गांव भाली आनंदपुर निवासी सुंदरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर पर ताला लगाकर खेत में गई थी। वहीं उसकी लड़की प्रमीला भी अपनी बड़ी बहन के घर गई हुई थी। इसलिए घर पर कोई नहीं था। वह खेत से पशुओं का चारा लेकर वापस आई। इसी दौरान घर आकर देखा तो पाया कि मकान का ताला टूटा हुआ है।सुंदरी ने बताया कि उसने घर के अंदर जाकर चेक किया। इस दौरान पाया कि अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। वहीं उनके 60 हजार रुपये की नकदी को भी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। उन्होंने छोटे बैग में 60 हजार रुपये रखे थे। जो बैग ही नहीं मिला। प्राथमिक दृष्टि से कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा। जिसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं चोर का पता लगाने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया। ताकि चोर तक पहुंचने के लिए सुराग लग सके। अज्ञात आरोपी के खिलाफ ताला तोड़कर चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है।
Breaking
राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास पर काम किया : वित्त मंत्री देवड़ा
मुख्यमंत्री चौहान ने बॉटल ब्रश, आम और कचनार के पौधे लगाए
चमकाने के बहाने जालसाज फिर जेवर लेकर हुए फरार
मुख्यमंत्री चौहान ने संत रविदास की जयंती पर नमन किया
जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा : मुख्यमंत्री चौहान
परवेज मुशर्रफ का 79 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
अब 15 मिनट में खुलेंगे किसानों के खाते
कराची में अहमदी समुदाय की मस्जिद में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा : कमलनाथ
कर्नाटक में कांग्रेस ने ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ शुरू की