वैक्सीन ले चुके लोगों को जरूरी नहीं होगा कोविड नेगेटिव रिपोर्ट- मुख्यमंंत्री

पणजी। गोवा (Goa) आने वाले पर्यटक जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें ले ली हो उन्हें अब एंट्री के समय कोविड-19 टेस्ट के लिए नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की जरूरत नहीं होगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने सोमवार को किया। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा में संक्रमण दर 6 फीसद है वहीं रिकवरी रेट में बढ़त है।
सावंत ने कहा,’जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है और उनके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट है उन्हें गोवा में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। यह नियम सभी पर लागू होगा चाहे वो यहां घूमने आ रहे हों या फिर बिजनेस के लिए। उन्होंने आगे कहा कि प्राइवेट पैथ लैब से बातचीत की जा रही है कि गोवा के बड़े रेलवे स्टेशनों पर टेस्टिंग सुविधाओं का इंतजाम हो सके।’ राज्य में कोविड के हालात पर बताते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि आने वाले दिनों में संक्रमण का दर 5 फीसद हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ कोविड पर नियंत्रण हो रहा है। अभी रिकवरी रेट 6 फीसद है। पॉजिटिविटी रेट घट रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। 30 जुलाई तक हम 100 फीसद आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक दे देंगे।
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Health Minister Vishwajit Rane) ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया पेज पर बताया था कि राज्य मुख्यमंत्री सावंत के साथ मिलकर वे लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पड़ोसी राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमण के मामले पाए जाने के मद्देनजर सीमा पर सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि गोवा में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक भी मामला नहीं आया है। राणे ने कहा, ‘मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पहले ही इस मामले में निर्देश जारी कर दिए हैं। हमें सीमा पर यह सुनिश्चित करना है कि वायरस का वैरिएंट राज्य में न आए।