ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
देश

प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस में असमंजस, बड़ा सवाल क्‍या कैप्‍टन अमरिंदर को मिलेगा पीके का साथ

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) को प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम आने के बाद पीके पंजाब नहीं आए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव की तरह 2022 के चुनाव में प्रशांत sकिशोर (Prashant Kishor) का साथ मिलेगा।

वहीं, पिछले दो माह से पंजाब में कांग्रेस का अंतर्कलह के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंत्रियों व विधायकों के निशाने पर थे। यहां तक की मुख्यमंत्री को पार्टी हाईकमान द्वारा बनाई गई कमेटी के समक्ष भी अपना पक्ष रखना पड़ा। इस सबके बावजूद पीके एक बार फिर मुख्यमंत्री के करीब नहीं दिखाई दिए। हालांकि उन्होंने दिल्ली में दो बार जरूर मुख्यमंत्री के साथ बैठकें कीं। ऐसे में पंजाब की सियासत में यह सवाल उठ रहा है कि कैप्‍टन को पीके (Prashant Kishor) के साथ को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

कैप्टन के प्रधान सलाहकार पीके 2022 को लेकर नहीं खोल रहे पत्ते

जानकारी के अनुसार पीके पंजाब में कांग्रेस की रणनीति बनाने को लेकर बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखा रहे है। बताया जाता है कि यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री के विरोधी कुछ कांग्रेस नेताओं से भी कही है। दूसरी ओर, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को 2017 की तरह 2022 में होनेवाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भी पीके (Prashant Kishor) पर खासा भरोसा है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सोनिया गांधी से मुलाकात करने के एक दिन बाद ही प्रशांत किशोर के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की।

वहीं,  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) के करीबी नेताओं में इस बात को लेकर भी रोष है कि प्रशांत किशोर संकटकाल में कैप्टन के साथ खड़े हुए दिखाई नहीं दिए, जबकि मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रधान सलाहकार बनाकर कैबिनेट रैंक दिया हुआ है। कैबिनेट रैंक का लाभ तो पीके ले रहे हैं लेकिन काम कोई नहीं कर रहे हैं। पीके दिल्ली में तो मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हैं लेकिन वह पंजाब में आकर काम नहीं कर रहे है।

बता दें कि पीके (Prashant Kishor) ने पंजाब में एक बार अधिकारियों के साथ और उसके बाद विधायकों के साथ बैठक की थी। हालांकि ये बैठकें भी पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम आने से पहले की गई थीं। पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम आने के बाद प्रशांत किशोर पंजाब नहीं आए। इसके साथ ही उन्‍होंने पश्चिम बंगाल चुनाव का परिणाम आने के तुरंत बाद ही कह दिया था कि अब वह किसी भी राजनीतिक दल के लिए अब चुनाव रणनीति नहीं बनाएंगे।

ऐसे में सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अगर उन्हें पंजाब में आकर कांग्रेस के लिए रणनीति नहीं बनानी है तो वह प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते। आखिर फिर वह कैबिनेट रैंक की सुविधाएं क्यों ले रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विधायकों को तो वह यह कह रहे हैं कि वह पंजाब में काम नहीं करेंगे। वहीं, पार्टी के सूत्र बताते हैं कि वह भले ही पंजाब में आकर काम नहीं करना चाहते हो लेकिन मुख्यमंत्री लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि पीके 2022 के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार करें। यही कारण है कि अभी तक न तो कैप्टन ने उनका इस्तीफा लिया है और न ही पीके ने इस्तीफा दिया है। यानि मान-मनौव्‍वल जारी है।

Related Articles

Back to top button