युवकों के गले में चाकू अड़ाकर लूट

बिलासपुर। नौकरी के लिए फार्म भरकर वापस अपने घर लौट रहे युवकों के गले में चाकू अड़ाकर तीन लोगों ने 3200 स्र्पये और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बेलगहना चौकी क्षेत्र के लूफा निवासी देवेंद्र श्रीवास 20 वर्ष बीए के छात्र हैं। मंगलवार की दोपहर वे नौकरी के लिए फार्म भरने अपने चचेरे भाई गंगाराम के साथ बाइक से बिलासपुर आए थे। यहां से फार्म जमा करने के बाद वे गांव वापस लौट रहे थे।
रात आठ बजे वे बेलगहना क्षेत्र के लालपुर गांव के आगे पहुंचे थे। डबरी मोड़ के पास तीन लोगों ने डंडा दिखाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद युवकों ने देवेंद्र के गले में चाकू अड़ाकर उनका पर्स और मोबाइल लूट लिया। उनके पर्स में 2500 स्र्पये थे। वहीं, गंगाराम से पर्स लूट लिया। इसमें सात सौ स्र्पये थे। पर्स और मोबाइल लूटने के बाद युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
इसके बाद युवकों ने आगे जाकर घटना की जानकारी डायल 112 को दी। साथ ही कोटा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पीड़ित युवकों ने बताया कि लुटेरे युवक एक दूसरे को शुभम, राहुल और अरविंद के नाम से पुकार रहे थे। कोटा पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपित शुभम देवांगन (23 वर्ष) निवासी चिंगराजपारा, अरविंद मसीह(20 वर्ष) निवासी खमतराई व नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
रिश्तेदार के घर घूमने गए थे आरोपित
आरोपित अरविंद के रिश्तेदार लालपुर में रहते हैं। मंगलवार की सुबह वह अपने दोस्त शुभम और नाबालिग को लेकर लालपुर गया था। वहां से वापस लौटते समय युवकों ने तालाब के पास बैठकर शराब पी। इसके बाद वहां पर देवेंद्र और गंगाराम को रोककर उनसे नकदी रकम और मोबाइल लूट लिया।






