चौकीदार की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। तखतपुर के बेलपान रोड स्थित गोदाम में चौकीदार की लाश मिली है। तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि सिंधी मोहल्ला तखतपुर में रहने वाले कमल जसूजा का बेलपान रोड में गोदाम है। उन्होंने गोदाम की चौकीदारी के लिए रखा था। चौकीदार मंगलवार की शाम चार बजे तक ड्यूटी पर था। इसके बाद गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी गोदाम को बंद कर चाबी चौकीदार को सौंप दिए। इसके बाद चौकीदार भी गोदाम के ही किनारे में बने अपने कमरे में चला गया। बुधवार की दोपहर 12 बजे कमल के यहां काम करने वाला दुर्गेश यादव गोदाम की चाबी लेने के लिए आया। उसने चौकीदार के कमरे के बाहर से आवाज लगाई।
कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर दुर्गेश दीवार फांदकर गोदाम के अंदर चला गया। उसने चौकीदार के कमरे में जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक के स्वजन गांव में नहीं रहते। वहीं, मृतक बीते कई सालों से गंभीर बीमारी से ग्रसित था। इसके कारण उसके मालिक ने कई बार घर जाने के लिए कहा था। स्वजन के नहीं होने के कारण उसने गोदाम में ही रहने के लिए जगह मांग ली थी।
तालाब में डूबकर युवक की मौत
चकरभाठा क्षेत्र के तेलसरा निवासी शिवकुमार रात्रे(36) मजदूरी करते थे। बुधवार की सुबह वे गांव के तालाब में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान तालाब में गांव का ही एक और युवक नहा रहा था। पानी में उतरने के बाद शिवकुमार बाहर नहीं निकले। इस पर युवक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पानी में उसकी तलाश शुरू की गई।
गांव वालों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर इसकी सूचना चकरभाठा पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में मृतक के स्वजन ने बताया कि उसे 10-12 साल से मिर्गी के दौरे आते थे। इसका उपचार चल रहा था।