दिल्ली की तिहाड़ जेल में मृत पाया गया नामी गैंगस्टर अंकित गुर्जर

नई दिल्ली। एशिया की अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में बंद दक्षिण दिल्ली का नामी गैंगस्टर अंकित गुर्जर मृत पाया गया। इससे तिहाड़ जेल प्रशासन सकते में है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर हैं और पूरे मामले की जांच शुरू दी गई है। गौरतलब है कि पिछले साल ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के दो नामी गैंगस्टर अनिल गुर्जर और अंकित गुर्जर को गिरफ्तार किया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अंकित गुर्जर पर सवा लाख रुपये का इनाम भी रखा था, जबकि अनिल गुर्जर पर दिल्ली प्रदेश पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा था। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने अंकित गुर्जर पर 25,000 रुपये का इनाम रखा था। अंकित गुर्जर की मौत की सूचना परिजनों की दे दी गई है। वहीं, परिजनों ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर अंकित गुर्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।
अंकित गुर्जर पर नोएडा में मैनेजर को अगवा करने का आरोप
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी इसके खिलाफ काफी मामले दर्ज हैं। दिल्ली की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले इसके साथी विक्की उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया था। विक्की पर 75 हजार रुपये का इनाम था। विक्की पर हत्या के सात मामले समेत दिल्ली व उत्तर प्रदेश में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें नोएडा सेक्टर 63 से एक कंपनी के मैनेजर को 2019 में अगवा करने का भी आरोप अंकित गुर्जर पर था
अनिल गुर्जर पर इसके अलावा भी कई मामले चल रहे थे। वहीं, देश ही नहीं एशिया की अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में अंकित गुर्जर के मृत पाए जाने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।