ब्रेकिंग
पेट दर्द को हल्के में न लें, इंदौर में महिला के पेट से निकले 15 किलो के 2 ट्यूमर स्टेज पर वरमाला पहने खड़ी रही दुल्हन, मांग न पूरी होने पर उल्टे पैर भागा दूल्हा ABVP ने RGPV के खिलाफ खोला मोर्चा, यूनिवर्सिटी के अफसरों ने 8 करोड़ की FD हड़पी ! मध्य प्रदेश की ऋषिका को पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, 65 किग्रा वजन उठा दिखाया दमखम साइक्लोन दितवाह पड़ा कमजोर, 3 दिनों बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्दी कांकेर जिले में स्वास्थ्य से जुड़े 179 पदों पर संविदा भर्ती, ANM, नर्सिंग ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट जैस... मिशन वात्सल्य योजना के तहत वैकेंसी, शासकीय बाल देखरेख संस्था के लिए मंगवाए गए आवेदन फीमेल टाइगर जया की भिलाई के मैत्री बाग में मौत शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कॉलेज स्टूडेंट्स ने जताया विरोध, एसडीएम ने दिया आश्वासन रायपुर में कांग्रेस ने फूंका ईडी का पुतला, केंद्र के खिलाफ हुई नारेबाजी, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुप...
देश

दिल्ली की तिहाड़ जेल में मृत पाया गया नामी गैंगस्टर अंकित गुर्जर

नई दिल्ली। एशिया की अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में बंद दक्षिण दिल्ली का नामी गैंगस्टर अंकित गुर्जर मृत पाया गया। इससे तिहाड़ जेल प्रशासन सकते में है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर हैं और पूरे मामले की जांच शुरू दी गई है। गौरतलब है कि पिछले साल ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के दो नामी गैंगस्टर अनिल गुर्जर और अंकित गुर्जर को गिरफ्तार किया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अंकित गुर्जर पर सवा लाख रुपये का इनाम भी रखा था, जबकि अनिल गुर्जर पर दिल्ली प्रदेश पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा था। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने अंकित गुर्जर पर 25,000 रुपये का इनाम रखा था। अंकित गुर्जर की मौत की सूचना परिजनों की दे दी गई है। वहीं, परिजनों ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर अंकित गुर्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।

अंकित गुर्जर पर नोएडा में मैनेजर को अगवा करने का आरोप

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी इसके खिलाफ काफी मामले दर्ज हैं। दिल्ली की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले इसके साथी विक्की उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया था। विक्की पर 75 हजार रुपये का इनाम था। विक्की पर हत्या के सात मामले समेत दिल्ली व उत्तर प्रदेश में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें नोएडा सेक्टर 63 से एक कंपनी के मैनेजर को 2019 में अगवा करने का भी आरोप अंकित गुर्जर पर था

अनिल गुर्जर पर इसके अलावा भी कई मामले चल रहे थे। वहीं, देश ही नहीं एशिया की अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में अंकित गुर्जर के मृत पाए जाने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button