ब्रेकिंग
बेटे को बनाया 'लड़की', फिर करवाया जानलेवा स्टंट; रील बनाने वाले माता-पिता पर टूटा कानून का डंडा रील्स की दीवानगी ने तोड़े शादी के सपने! बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ जोड़ा ममता बनर्जी का 'चुनावी युद्ध': क्या महिला वोटरों को रोकने के लिए हो रहा है SIR का इस्तेमाल चूड़ी पहनाने के बहाने मासूम से दरिंदगी: रायपुर की दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी गिरफ्तार पटना बैंक लूट का खौफनाक अंत: जब दोस्त ने हड़पे पूरे पैसे, तो दूसरे ने सुपारी देकर उतरवा दिया मौत के ... हवाबाज़ी पड़ी भारी! शराब के ठेके पर नकली गन लहरा रहा था युवक, पुलिस ने धर दबोचा शर्मसार हुई इंसानियत! बरेली में नवविवाहिता से देवर ने किया रेप, पति बोला- राज खोला तो दे दूंगा जान दिल्ली में सांसों पर 'पहरा': 22 इलाकों में AQI 400 के पार, जानें कब छंटेगी जहरीली धुंध की चादर मैदान पर उतरीं अनाया बांगर: चौके-छक्कों के साथ बिखेरा ग्लैमर का जलवा, फैंस हुए फिदा! धुरंधर vs द राजा साब: सुपरस्टार प्रभास पर भारी पड़ा दमदार कंटेंट, बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का एकतरफा र...
खेल

2011 ODI WC कप में युवराज सिंह से पहले Dhoni बल्लेबाजी के लिए क्यों उतरे थे, मुरलीधरन ने बताई नई थ्योरी

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ये उपलब्धि अपने नाम की थी। इस फाइनल मैच में दूसरी पारी में भारत के कप्तान एम एस धौनी बल्लेबाजी के लिए युवराज सिंह से पहले क्यों उतरे थे उसे लेकर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने बड़ा खुलासा किया। हालांकि युवी उस टूर्नामेंट में अच्छी फार्म में थे, लेकिन धौनी पहले बल्लेबाजी के लिए क्यों आए इसके बारे में मुरलीधरन ने जो खुलासा किया उससे एक नया एंगल सामने आया।

मुरलीधरन के मुताबिक धौनी के पास उनके दूसरा गेंद का खेलने की क्षमता था, लेकिन युवी सफलता पूर्वक उनकी उस गेंद का सामना कर पाते या नहीं इसे लेकर टीम इंडिया पूरी तरह से श्योर नहीं थी। इसी वजह से धौनी को ये टफ काल लेना पड़ा था। इसके बाद तो जो इतिहास बना ये सबको पता है क्योंकि धौनी ने फिर नाबाद 91 रन की पारी खेलकर टीम को विजेता बनाया। धौनी ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को 28 साल के बाद एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड चैंपिंयन बनाया था। इस उपलब्धि को पूरी भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया था।

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट और वनडे में 534 विकेट लेने वाले मुरलीधरन अगर किसी व्यक्ति को लेकर कोई बात कह रहे हैं तो इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने धौनी के लिए कहा कि, वो उनके दूसरा को आराम से खेलने में सक्षम थे। मुरलीधरन ने आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धौनी के साथ ड्रेसिंग रूम भी साझा किया था। मुरली ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए कहा कि, धौनी मेरी गेंद को पूरी तरह से पढ़ लेते थे जब चेन्नई में मैं उन्हें गेंदबाजी करता था, लेकिन युवराज को मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वर्ल्ड कप फाइनल में धौनी से पहले युवराज आने वाले थे, लेकिन मेरी वजह से पहले धौनी बल्लेबाजी करने उतरे थे।

मुरली ने कहा कि, जब मैं दूसरा फेंकता था तो सीम का इस्तेमाल नहीं करता था। सीम के साथ आप इसे नहीं देख सकते थे और इसके लिए आपको मेरी कलाई पर ध्यान रखना होगा। उन्होंने यहां तक कहा कि, कई श्रीलंकाई प्येलर्स जैसे कि, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, अरविंद डिसिल्वा, मार्वन अट्टापट्टू व तिलकरत्ने दिलशान तक को मेरी इस गेंद के बारे में कोई आइडिया नहीं था।

Related Articles

Back to top button