टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उर्फी जावेद अपने लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वो अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। । इसी बीच उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपने कपड़ों के साथ अपने एक्सपेरिमेंट से लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कपड़ों के बजाय बॉडी पार्ट्स को पेंट किया है। इन तस्वीरों में उर्फी जावेद बोल्डनेस का सारी हदें पार करती हुई दिखाई दे रही है। उर्फी जावेद की इन तस्वीरों को देखने के बाद ट्रोल्स के साथ-साथ फैंस भी काफी हैरान है।
कुछ लोग कर रहे तारीफउर्फी जावेद कपड़ों के साथ बोल्ड एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन्हें देखकर कई लोग समझ नहीं पा रहे कि उर्फी ने क्या पहना है। फोटोज देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी ने प्राइवेट पार्ट्स पर पेंट किया है। ऊपर की बॉडी को उन्होंने हाथों से कवर किया है। इस फोटो पर उन्हें तरह-तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने उर्फी की तारीफ की है तो कुछ लोग हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
उर्फी जावेद अपनी बॉडी को लेकर काफी कम्फर्टेबल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद को फीमेल रणवीर सिंह कहा था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें किसी भी ऊप्स मोमेंट से फर्क नहीं पड़ता। लोग सब कुछ तो देख चुके हैं। नया क्या ही देखेंगे। उर्फी बोली थीं, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, ऐसा बहुत बार हो चुका है। सब कुछ दिख चुका है। नया क्या दिखेगा। जो आपके पास है वो मेरे पास है, बस साइज अलग है।