ब्रेकिंग
देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ... ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश की एंट्री पर रोक का विरोध, पुलिस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट
देश

जोनल स्टेशन में सुबह से बंद है प्लेटफार्म चार व पांच के पंखे, यात्री परेशान

बिलासपुर। जोनल स्टेशन से यात्रा करना यात्रियों को महंगा पड़ रहा है। यहां परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को तो प्लेटफार्म चार व पांच के सारे इलेक्ट्रिानिक पंखे बंद रहे। इसी स्थिति में यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। इसकी जानकारी मिलने के बाद भी रेलवे के बिजली विभाग ने सुध नहीं ली। उमस भरी गर्मी से यात्री परेशान होते रहे। बिलासपुर के इस रेलवे स्टेशन में आठ प्लेटफार्म है। सभी से ट्रेनें छूटती और गुजरती है। सुबह के समय तो इतनी अधिक ट्रेनें रहती है कि एक प्लेटफार्म ऐसा नहीं रहता है, जहां यात्रियों की भीड़ नहीं रहती।

प्लेटफार्म चार-पांच में रविवार दोपहर 12 बजे तक यही स्थिति थी। पंखे नहीं चलने की वजह से यात्री गमछे आदि से राहत पाने की कोशिश कर रहे थे। कई यात्री ऐसे भी थे, जो उमस से राहत पाने के लिए इधर-उधर टहल रहे थे। बार-बार उनकी नजरे पंखों की ओर जा रही थी और यही सोच रहे थे आखिर रेलवे ने इन्हें क्यो बंद कर दिया है। वह नाराज भी दिखे। यात्रियों का कहना था कि रेलवे अभी स्पेशल बनाकर ट्रेनों को चला रही है। इसके कारण यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है।

रेलवे सुविधा बढ़ाने की बजाय पहले से उपलब्ध सुविधाओं को बेहतर ढंग से यात्रियों को मुहैया नहीं करा पा रही है। कभी पंखे बंद तो कभी चलित सीढ़ी। शेड लगे होने के कारण नीचे और गर्मी रहती है। दो साल से कोरोना के चलते मिस्टिंग मशीन तक रेलवे ने चालू नहीं की है। यात्रियों को रेलवे बेवजह परेशान कर रही है।

Related Articles

Back to top button