ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
मनोरंजन

चार दिन से सिर्फ Parle-G बिस्किट पर जिंदा हैं शाहरुख खान के लाडले आर्यन, जानें जेल में कैसे कटे 5 दिन

मुंबई– लग्जरी लाइफ जीने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों आर्थर रोड जेल में बंद है।  क्रूज ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार किए गए आर्यन की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई है। वहीं आर्यन पिछले 5 दिनों से जेल में बंद है। इसी बीच आर्यन की हालत को लेकर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है।

दरअसल, जेल सूत्रों का कहना है कि आर्यन ने जेल में आने के बाद ठीक से खाना नहीं खाया है। वे पिछले 4 दिनों से कैंटीन से खरीदे बिस्किट (पारले जी) पर जिंदा हैं।

 पारले जी बिस्किट पर जिंदा है आर्यन
जेल के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें लगातार समझा रहे हैं, लेकिन वे भूख नहीं लगने की बात कहते हुए कुछ भी नहीं खा रहे। वहीं आज सुबह आमद वार्ड के बाबा (कॉन्स्टेबल) ने आर्यन को कुछ पारले जी बिस्किट लाकर दिए थे। आर्यन के पास सिर्फ 3 बोतल पानी बचा है। पानी की एक दर्जन बोतलों को उन्होंने जेल में एंट्री से पहले खरीदा था।

जेल में आर्यन सिर्फ 2500 रुपए से कर रहे गुजारा
बता दें कि जेल मैन्युअल के अनुसार एक कैदी अपने साथ सिर्फ 2500 रुपए ही अंदर ले जा सकता है। यह पैसे जेल के अकाउंट में जमा हो जाते हैं और इसके बदले में कैदी को एक महीने के दौरान कूपन दिया जाता है। इन कूपन का इस्तेमाल कर ही वह जेल की कैंटीन से खाने  पीने का सामान ले सकता है।

चार दिनों से टाॅयलेट नहीं गए आर्यन
जेल सूत्रों की मानें तो आर्यन पीछले तीन चार दिनों से टाॅयलेट भी नहीं गए। जिससे जेल के अधिकारी चिंतित हैं कि कहीं उनकी तबीयत न बिगड़ जाए।

 4 दिनों से नहाए नहीं आर्यन खान
बता दें कि आर्यन और अरबाज को एक ही सेल में रखा गया है। आर्यन के घर से दो चादर और कुछ कपड़े ही आए हैं। जेल की ओर से उन्हें एक कंबल बिछाने के लिए दिया गया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि आर्यन 4 दिनों से नहाए नहीं हैं। हालांकि उन्हें डेली शेविंग करवानी पड़ रही है।

सूत्रों के मुताबिक उन्हें फिलहाल बच्चा वार्ड के नीचे वाली सेल में क्वारैंटाइन करके रखा गया है। उनके साथ सेल में दो बुजुर्ग, एक विकलांग समेत तीन विचाराधीन कैदी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसी सेल में कुछ दिनों तक संजय दत्त भी रहे थे।

Related Articles

Back to top button