ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
खेल

पहले करवाचौथ पर सुगंधा मिश्रा ने की इतनी बड़ी गलती, जानकर पति संकेत भोसले के उड़े होश, कहा- ‘अब मेरा क्या होगा…’वीडियो वायरल

नई दिल्ली। टीवी की जानी मानी कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है। लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ से मिली। सुगंधा ने इसी साल 26 अप्रैल को कॉमेडियन और एक्टर संकेत भोसले के साथ सात फेरे लिए हैं। शादी के बाद सुगंधा और संकेत की शादी की हर रस्म की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं शादी के बाद दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। वहीं फैंस भी दोनों के वीडियोज को खूब एंजॉय करते हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो…

शादी के बाद सुगंधा मिश्रा ने पहली बार पति संकेत भोसले के लिए पहला करवाचौथ का व्रत किया। इस व्रत को लेकर सुगंधा काफी एक्साइटेड नरज आईं। हाथों में मेंहदीं से लेकर सुहाग पूजा की उन सभी रस्मों को सुगंधा ने अच्छे से पूरा किया। लेकिन इन सबके बीच सुगंधा से एक बड़ी गलती हो गई जिसे जानकर पति संकेत के होश उड़ गए। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि सुगंधा करती हैं, ‘आज करवाचौथ है।’ इसके बाद संकेत कहते हैं बहुत भूख लगी होगी न तुझे। ये सुनते ही सुगंधा कहती हैं, ‘मैंने खाना खा लिया। संकेत पूछते हैं, ‘बिना चांद देखे।’ फिर सुगंधा कहती हैं, ‘वो बिल्डिंग के बाजू में चांद निकला था।

ये सुनते ही संकेत चौंकते हुए कहते हैं, ‘अरे वो चांद नहीं था बिल्डिंग की लाइट थी…हे भगवान अब मेरा क्या होगा।’ बता दें कि ये महज एक मजा​किया वीडियो है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अबतक इसे हजारों फैंस देख चुके हैं। वहीं इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button