ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
विदेश

संवेदनशील विज्ञापनों पर भी फेसबुक की होगी पैनी नजर, टारगेटिंग आप्शन को खत्म करेगा मेटा, जानें पूरा मामला

न्यूयार्क। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 19 जनवरी से स्वास्थ्य, नस्ल या जातीयता, राजनीतिक संबद्धता, धर्म या यौन मामलों से संबंधित संवेदनशील एड टारगेटिंग आप्शन (किसी को लक्ष्य बनाकर विज्ञापन देने का विकल्प) को खत्म कर देगा। वर्तमान में विज्ञापनदाता उन लोगों को टारगेट कर सकते हैं जिन्होंने इन विषयों से संबंधित मुद्दों, हस्तियों या संगठनों में रुचि दिखाई है।

इस बारे में जानकारी कंपनी के फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफार्मो पर यूजर्स की गतिविधियों को ट्रैक करने से मिलती है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई समलैंगिक विवाह में रुचि दिखाता है तो उसे समलैंगिक विवाह का समर्थन करने वाले संगठनों के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। लेकिन इन श्रेणियों का दुरुपयोग भी किया जा सकता है, लिहाजा नियामकों व लोगों का मेटा (पूर्व में फेसबुक) पर अपने प्लेटफार्म को इस दुरुपयोग और भ्रामक जानकारियों से मुक्त करने का दबाव रहा है।

गौरतलब है कि मेटा प्लेटफा‌र्म्स इंक ने मंगलवार को एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि यह फैसला आसान नहीं था और हम जानते हैं कि यह बदलाव कुछ कारोबारों और संगठनों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। हाल में सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपनी कंपनी के नए नाम का ऐलान किया था। अब यह मेटा (Meta) के नए नाम से जाना जाएगा। 17 साल बाद नाम में बदलाव के इस फैसले के बारे में फेसबुक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी। वर्ष 2004 में शुरुआत करने वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बताया कि सोशल मीडिया का नया अध्याय मेटावर्स (metaverse) सोशल कनेक्शन की नई राह होगी। यह सामूहिक प्रोजेक्ट है जो पूरी दुनिया के लोगों द्वारा बनाया जाएगा। साथ ही सबके लिए खुला रहेगा।

बता दें कि ‘मेटावर्स’ शब्द का प्रयोग तीन दशक पहले डायस्टोपियन उपन्यास में किया गया था। फिलहाल यह शब्द सिलिकान वैली में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शब्द का इस्तेमाल डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस को समझाने के लिए किया जाता है। मेटावर्स दरअसल एक वर्चुअल दुनिया है, जहां एक आदमी शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है। इसके लिए वर्चुअल रियल्टी का इस्तेमाल किया जाता है।

Related Articles

Back to top button