परिचित के घर से चोरी किया था सोने के जेवर, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के पुरानी पुरानी बस्ती क्षेत्र के कुशालपुर में परिचित के मकान से सोने के गहने चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के गहने पुलिस ने बरामद किया। नीरा कन्नौजे ने पुरानी बस्ती थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नीरा ने पुलिस को बताया कि वह गिट्टी खदान के पास कुशालपुर में परिवार के साथ रहती है। 25 नवंबर को नीरा पति के पहने सोने का पांच लाकेट एवं अपना एक कान की बाली को साफ कर घर में हाल के पास खिड़की पर रखा था।
उसी समय पति के पहचान के ललित ध्रुव एवं नरेंद्र पटेल घर में मिलने आए। उनके लिए चाय पिलाकर कप धोने किचन में गई थी। कुछ देर बाद वापस हाल में आकर देखा तो ललित ध्रुव एवं नरेंद्र पटेल दोनों घर से चले गए थे। नीरा का हाल के खिड़की पर रखा जेवर जेवर नहीं था। जिसे ललित ध्रुव एवं नरेंद्र पटेल ने चोरी कर लिया है।
नीरा की प्राथमिकी पर पुलिस ने अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना पुरानी बस्ती टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद कुशालपुर के निवासी संदेही ललित ध्रुव एवं नरेंद्र पटेल से घटना के संबंध में पूछताछ की । पूछताछ में बार-बार बयान बदलने पर कड़ाई करने पर दोनों आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के गहने बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज अन्य चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है।