ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

कोरिया जिले में चुनाव बहिष्कार तोडने सरकार उतरी जोर जबरदस्ती पर

बैकुंठपुर। कोरिया जिला विभाजन के विरोध में सभी प्रमुख दलों के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार की घोषणा के बाद जिले के दोनों नगरी निकाय बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा में प्रदेश सरकार ने चुनाव बहिष्कार को तोडने के लिए पूरी पुलिस एवं प्रशासन की टीम को उतार दिया । इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा हर तरह से निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए प्रोत्साहित करने की खबरें आ रही ।
इस दौरान यह भी बात सामने आई कि पुलिस टीम द्वारा होमगार्ड के कुछ स्थानीय नागरिक को नगरी निकाय चुनाव में पार्षद उम्मीदवार बनाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया गया। वहीं पर कोरिया कलेक्टर एवं संभाग के आइजी भी जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सुबह से डटे हुए हैं । दूसरी ओर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को रायपुर तलब करने के बाद वे बुधवार सुबह रायपुर राजीव भवन के लिए रवाना हो गए जिसमें जिला अध्यक्ष जिला संगठन प्रभारी चुनाव पर्यवेक्षक एवं स्थानीय विधायकों के नजरअंदाजी का भी मुद्दा सामने आ रहा है इस दौरान खबरें तो यह रही है कि बीती दिन जैसे ही नगरीय निकाय चुनाव समीक्षा के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक हुई उसमें कोरिया जिले के दोनों ही नगरीय निकाय के दावेदारों की सूची नही होने पर सीएम काफी नाराज नजर आए और इसी के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष को रायपुर तलब किया गया।
निर्वाचन कार्य में नहीं डालेंगे बाधा पर सामाजिक बहिष्कार करेंगे: कोरिया बचाव मंच
इस दौरान कोरिया बचाव मंच के लोगों ने कहा कि निर्वाचन के काम मे हम कोई भी बाधा नही डालेंगे । लेकिन जो फार्म भर रहा उसका विरोध करते हुए समाजिक बहिष्कार करेंगे । मंच के लोगो ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के द्वारा जबरन लोगो को उठाकर लाया जा रहा है और नामांकन भरवाया जा रहा है। जिसमें शिवपुर चरचा से एक फार्म नगर सैनिक की पत्नी का भरवाया गया है। वही पर शिवपुर चरचा से कुछ गैर राजनीतिक लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरन चुनाव मैदान में उतार दिया गया ।
बात यहा तक भी नही ठहरा तीन स्वच्छता दीदियों के द्वारा शिवपुर चरचा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 13, 4 एवं 7 से फार्म भरे जाने की बात सामने आ रही है। इस दौरान यह भी बताया गया कि शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 7 व 13 से बुधवार को नामांकन भरे गए । सभी में एक एक उम्मीदवारो ने पर्चा भरा है। दूसरी ओर बैकुंठपुर नगर पालिका के संबंध्ा में मिली जानकारी के अनुसार यहां से 2 लोगो ने फार्म भरा । नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 आज एक दिसंबर को नगरीय पालिका बैकुण्ठपुर के लिए 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म लिया जिसमें से 8 अभ्यर्थियों ने फर्म जमा किया। 1 दिसंबर को नगरीय पालिका शिवपुर-चरचा के लिए 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फर्म लिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रायपुर तलब
इसके बाद कोरिया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर को रायपुर तलब कर लिया गया है। जहां दोपहर तक उन्हें कांग्रेस के सभी 35 पार्षदों की सूची के साथ प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है । इस दौरान हमने जब दोपहर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि मैं अभी इस संबंध में कोई बात नहीं कर सकता । दूसरी और कांग्रेस के नेताओ ने दबी जुबान में यह कहना भी शुरु कर दिया कि यदि रायपुर से हमें दबाव डाला जाएगा तो हमारी मजबूरी होगी कि हम चुनाव में हिस्सा लें ।
भाजपा का निर्णय कांग्रेस पर निर्भर
दूसरी ओर भाजपा पार्टी की ओर से भी तमाम तरह की खबरें आ रही हैं किंतु भाजपा ने पहले ही एक बात स्पष्ट तौर पर कह रखा है कि यदि कांग्रेस चुनाव में उतरेगी तो उनकी भी मजबूरी होगी कि वे बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा के नगरीय निकाय में हिस्सा लें। दूसरी ओर बड़ी पार्टियों के द्वारा चुनाव में हिस्सा लेने से छोटे दलों का बहिष्कार अपने आप समाप्त हो जाएगा। यही कारण है कि आने वाली 3 एवं 4 तारीख को निर्वाचन कार्यालय में काफी ज्यादा भीड होने की संभावना है । जो भी हो अब आगे सारा कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि नजीर अजहर आज रायपुर में क्या निर्णय लेते हैं क्योंकि उनके निर्णय पर ही कांग्रेसी एवं भाजपा दोनों के चुनाव में भाग लेने का निर्णय होने वाला है।

Related Articles

Back to top button