ब्रेकिंग
सुशासन तिहार में दिखी CM विष्णुदेव साय की दरियादिली… ग्रामीणों के बीच पहुंच कर जाना हाल सिविलियन प्लेन की आड़, तुर्किए के ड्रोन और 36 लोकेशन… 8 मई की रात कायर पाकिस्तान ने क्या-क्या किया? ... कारगिल में पिता ने लिया, अब बेटा ले रहा दुश्मन देश से लोहा; पत्नी बोली- करोड़ों सिंदूर की रक्षा में ... शादी समारोह में खाने पर बवाल, कच्ची पूड़ी मिलने पर चले लात-घूंसे; बंदूक भी निकली ऑपरेशन सिंदूर: मंदिरों में हवन-पूजन, मस्जिदों में अजान के साथ आई ये आवाज; अब क्या करेगा पाकिस्तान? चारधाम मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स, केदारनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई, भारत-पाक तनाव से उत्तराखंड में अल... 8 घंटे, 3 सर्जरी…एक्सीडेंट के 4 दिन बाद अब कैसी है पवनदीप राजन की हालत? ऑपरेशन सिंदूर… रात में लिए सात फेरे, सुबह पत्नी को छोड़ ‘मां’ का फर्ज निभाने चला जवान भारत-पाक टेंशन के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर आया अपडेट, जल्दबाजी न करें तनाव के बीच नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है पाकिस्तान, इंडियन आर्मी का बड़ा खुलासा
देश

…जब सुषमा ने शायराना अंदाज में कहा था- जिंदगी और मौत के दो रास्ते, एक तुम्हे नहीं आता एक हमें नहीं आता

नई दिल्लीः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का गत दिवस दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही देशवासियों की आंखे नम हो गई। देश के लिए ये बेहद चौंकाने वाली खबर थी जो अचानक मिली। देर शाम सुषमा स्वराज की तबीयत खराब हुई और उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होनें देर रात दम तोड़ दिया।

सुषमा स्वराज पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रही हैं। अपने राजनीतिक सफर के दौरान उन्होनें काफी उतार चढ़ाव देखे, लेकिन अपनी सच्ची निष्ठा और सच्ची देश भावना के चलते सुषमा स्वराज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। सुषमा स्वराज यूं तो सदन में जब बोलती थी तो उनके बोलने अंदाज के सब कायल हो जाते थे। अपनी बेबाकी से वो अपने विपक्षीयों के सवालों का जवाब देती थी। कुछ ऐसा ही हुआ ता साल 2013 में लोकसभा की कार्यवाई के दौरान जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सुषमा स्वराज के बीच छोटी से नोंक-झोंक हुई और दोनों ने एक दूसरे को शायराना अंदाज में जवाब दिया।

साल 2013 में लोकसभा में बाजपा पर प्रहार करते हुए मनमोहन सिंह ने शायराना अंदाज में कहा था कि हमें है उनसे वफा की उम्मीद ,जो नहीं जानते वफा क्या है। उनके इस शेयर को सुनते ही सारा सदन ठहाकों से गूंज उठा, जिसके बाद सुषमा स्वराज ने भी उन्हें शायराना अंदाज में ही जवाब दिय। सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनकी एक शायरी का जवाब वह दो से देंगी और उनका कर्ज नहीं रखेंगी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी चुटकी ली कि फिर तो उन पर उधार हो जाएगा।

मनमोहन सिंह के जवाब में सुषमा ने दो शेर पढ़े कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता और कहा कि वह देश के साथ बेवफाई कर रहे हैं। इसी शायरी में सुषमा ने आगे कहा कि तुम्हें वफा याद नहीं हमें जफा याद नहीं जिंदगी और मौत के दो ही तराने हैं एक तुम्हें याद नहीं, एक हमें याद नहीं।

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार देर रात एम्स में 67 साल की उम्र उनका निधन हो गया। खराब तबियत के कारण सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। देश की लोकप्रिय नेता के निधन से लोग शोक में हैं तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खबर से सदमे में हैं। जावेद अख्तर, शबाना आजमी, अनुष्का शर्मा, रितेश देशमुख से लेकर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा तक कई सेलेब्स ट्विटर पर बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि दे चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button