ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
देश

बक्‍सर के बैंककर्मी की भोजपुर में हत्‍या, एक साल पहले ही हुई थी शादी; भागलपुर में पदस्‍थापित है पत्‍नी

आरा। भोजपुर जिले में हथियार बंद अपराधियों ने बाइक सवार एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तरारी थाना अन्तर्गत पीरो-सेदहां नहर पथ पर नोनार कटहवा पुल के समीप हुई। बैंककर्मी का शव मंगलवार को ही मिला था, लेकिन पुलिस शुरू में इसे सड़क हादसा मान रही थी। मंगलवार की रात में पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि उसकी हत्‍या की गई है। मृतक के सिर से गोली (बुलेट का हिस्‍सा) मिली है। पुलिस शुरुआती जांच में इसे दुर्घटना में मौत बता रही थी। हालांकि, बाइक की चाबी शव से करीब 20 फीट दूरी पर मिली थी। मृतक 26 वर्षीय विजय प्रसाद बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना के पोखराहां गांव निवासी भोला प्रसाद के पुत्र थे। वर्तमान में भोजपुर जिले के पीरो बंधन बैंक में कार्यरत थे।

बिहार पुलिस में कार्यरत है पत्‍नी

वर्तमान में मृत बैंक कर्मी का परिवार बक्सर जिले के रघुनाथपुर वार्ड नंबर एक में स्थित रेलवे फाटक के पास मकान बनाकर 10 वर्षों से रहता है। मृतक के पास से बैग व लैपटॉप गायब बताया जा रहा है, हालांकि नकदी उसके पास ही मिली है। शुरुआती जांच में लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारने व पुरानी रंजिश से घटना को जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक के सिर, ललाट व चेहरे के भाग में गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। बाइक की स्थिति सामान्य थी। मृतक की पत्नी बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है।  इधर, पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से गोली का पिलेट मिलने की पुष्टि की है। उनके अनुसार शुरूआती जांच में दुर्घटना प्रतीत हो रहा था। शुरुआत में गोली के जख्म का कोई निशान नहीं मिला था। पोस्टमार्टम के दौरान इसका खुलासा हुआ है।

गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

पीरो के बंधन बैंक में आरओ के पद पदस्थापित विजय प्रसाद रोज की तरह मंगलवार को कैश कलेक्शन  करने के लिए तरारी की ओर निकले थे। पास में बैग व लैपटॉप भी था।  इस दौरान अपराह्न करीब दो बजे के आसपास पीरो-संदेहा पथ पर नोनार कटहवा पुल के समीप खून से लथपथ हालत में शव पड़ा देख राहगीरों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। यह भी सूचना दी गई कि गोली लगा प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलने ही महकमे में खलबली मच गई थी। तरारी थाना पुलिस के अलावा पीरो डीएसपी तक वहां पहुंच गए थे। पास से मिले पहचान पत्र से मृतक की शिनाख्त हो सकी। बाद में सूचना मिलने पर पीरो के साथी बैंककर्मी भी वहां पहुंच गए। काफी देर गोली के जख्म को खोजा गया, लेकिन नहीं मिला। घटनास्थल पर छानबीन के बाद पुलिस हादसे में मौत होना बता रही थी, जबकि स्वजन हत्या की आशंका जता रहे थे।

13 महीना पहले हुई थी शादी

बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना के पोखराहां गांव निवासी विजय प्रसाद करीब 11 महीने से पीरो में कार्यरत थे। उनकी शादी 13 दिसंबर 2020 को बिहिया के बेलवनिया निवासी प्रीति कुमारी से हुई थी। पत्नी बिहार पुलिस में भागलपुर में पदस्थापित हैं। पत्नी गर्भवती बतायी जा रही है।

परिवार के कहने पर कराया एक्‍सरे

इधर, रात में जब शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो स्वजनों ने डाक्टर से गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई। इसके बाद मृतक का रात में ही एक्सरे कराया गया। एक्सरे के दौरान गोली का पिलेट नजर आया। इधर, मृतक के चचेरे भाई  भरत का कहना था कि बाइक की स्थिति व  शव की स्थिति को देख ने से नहीं लगता था कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। इसलिए, डाक्टर को इसकी जानकारी दी गई।

सड़क से  दूर हटकर बाइक की चाबी मिलने से गहराया था शक

मृत्क के पास से 45 हजार  रुपये नकद, दो मोबाइल , पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल पर्स पैन सहित कई अन्य कागजात  मिले।  बाइक की  चाबी सड़क से करीब 20 फीट दूर हटकर बरामद होने से अनहोनी की आशंका को बल मिला था। यह भी संभावना जताई जा रही कि बैंक कर्मी के पास बैग था। अपराधी सोचे होंगे कि बैग में ही कलेक्शन का पैसा होगा, जिसे छीन लिए। हालांकि बैग में सिर्फ लैपटॉप था। कलेक्शन का पैसा दूसरी जगह था।

Related Articles

Back to top button