उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत कुदरा निगहरी के करीब शहपुरा मार्ग पर बैंक अधिकारियों की कार के ऊपर डंपर पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब डंपर कार के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह खड़ी कार के ऊपर गिर गया। घटना के दौरान कार में बैंक के दो अधिकारी मौजूद थे।
कार को डंपर के नीचे से खींचकर निकाला
इस मामले में 108 ईएमटी नीरज कुमार गौतम एवम संदीप श्रीवस्तव ने बताया कि कार के अंदर एसबीआई मेन ब्रांच के दो अधिकारी सुनील जैन उम्र 45 वर्ष एवम अरुण प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष मौजूद थे, जो डिंडौरी जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर लोगों ने घायल अधिकारियों की मदद करने का काफी प्रयास किया, लेकिन खतरे को देखते हुए उन्हें कार के अंदर से निकाल पाना आसान नहीं था। बाद में डंपर के नीचे से कार को खींचा गया और दोनों अधिकारियों को कार से बाहर निकाला गया।
गंभीर रूप से हुए घायल
हादसे में दोनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए है। दोनों अधिकारियों के सिर कंधे सहित शरीर के लगभग सभी हिस्सों में काफी चोट आई है। दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने दोनों घायलों को जबलपुर ले जाने की सलाह दी।