केजरीवाल के खिलाफ वीडियो शेयर करने पर BJP प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर केस दर्ज

पंजाब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो साझा करने के लिए मामला दर्ज किया है। इस वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं कि वह अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री और विधानसभा सदस्यों के साथ भ्रष्टाचार से पैसे लेते हैं। पहले पैसा मुख्यमंत्री तक पहुंचता था… निचले स्तर के लोगों को पैसे लेने की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई थी… सभी विभागों, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों से पैसा एकत्र किया गया और शीर्ष पर भेजा गया। अब हमारे भगवंत मान पैसे लेते हैं, मैं पैसे लेता हूं और हमारे विधायक और सदस्य भी पैसे लेते हैं। पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने कहा – निचले स्तर पर पैसे लो या इसे शीर्ष पर भेजो।
जिंदल ने यह वीडियो 6 अप्रैल को ट्विटर पर साझा किया था। जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं जिंदल ने पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करने के लिए केजरीवाल को फटकार लगाई। एफआईआर होने के बाद जिंदल ने ट्वीट कर कहा कि “ठग अरविंद केजरीवाल के पास और काम नहीं बचा। पंजाब को क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है। जितनी एफआईआर करना है, करो। मैं आपके मामलों से नहीं डरूंगा, मैं हर दिन आपका चेहरा ऐसे ही प्रकट करूंगा और ऐसा करना जारी रखूंगा”






