वेंटिेलेटर पर छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, फर्जी डॉक्टरों का प्रदेश बना पनाहगाह: सूरज उपाध्याय, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, आप
रायपुर, 04 मई 2023, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर तमाम दावे भले ही करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है। प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम आमदी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। सूरज उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं हैं। उन्होंने बताया कि बालोद के ग्राम भैंसबोड़ में एक शटर लगे घर में सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है। डौंडी ब्लॉक के भर्रीटोला में अस्पताल एक स्कूल में संचालित हो रहा है। सिंघोला सामुदायिक भवन 5 सालों से सिंघोला के सरपंच जितेंद्र कुमार नेताम घर में चल रहा था, क्योंकि सरकारी भवन नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर हैं।
सूरज उपाध्याय ने कहा कि आज जब बस्तर में नक्सली हमले होते हैं, तो 23 साल बाद भी घायल जवानों का इलाज जगदपुर, बस्तर, बीजापुर, सुकमा में नहीं हो सकता है, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की। घायलों को सीधे रायपुर लाया जाता है। जहां उनका इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं बल्कि प्राइवेट हॉस्पिटल में होता है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या 23 साल में आपने एक अपना सरकारी अस्पताल नहीं बना सके कि घायल सैनिकों का इलाज उसमें हो सके। आरोप लगाया कि प्राइवेट अस्पतालों से सरकार का सांठगांठ हैं। उन्होंने आगे कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में 8420 पद रिक्त हैं। डीकेएस में डॉक्टर नौकरी छोड़कर रहे हैं, इसका कारण यह है सरकार ने उन्हें अबतक नियमित नहीं किया।
सूरज उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल एसेसमेंट रेटिंग बोर्ड ने आपत्ति ली है कि उनके बिना असेस्मेंट और रेटिंग के आप किसी भी टीचर का ट्रांसफर नहीं कर सकते। लेकिन सरकार ने बिना असेस्टमेंट और रेटिंग के ट्रांसफर किया है, जिससे पीजी की सीटें घट रहीं हैं। मेडिकल कालेजों में तबादलों पर एमसीआई ने आपत्ति ली है और चिकित्सा शिक्षा विभाग पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कालेजों में स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों की मान्यता के लिए शासन द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुर में यह स्थिति है कि एमडी और एमएस की जो सीटें हैं, सरकार की स्थानांनतरण नीति के कारण मेकाहारा में पीजी की सीटें कम होने की स्थिति में आ गई हैं। मेडिसिन विभाग में 5 पद और सर्जरी विभाग में 7 पद रिक्त हैं।
‘आप’ प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत इतनी खराब है कि किसी की तबियत खराब हो जाए तो, उसे मीलों दूर जाना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव की सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर राजधानी की बात करें तो प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अंबेडकर अस्पताल 1300 बिस्तर का है और रोजाना 2 हजार से ज्यादा ओपीडी, लेकिन सिटी स्कैन और एमआरआई की सिर्फ एक मशीन है, जबकि रोजाना 300 से ज्यादा मरीजों को डॉक्टर एमआरआई व सोनोग्राफी जांच के लिए लिख रहे हैं, ऐसे में दिन भर में महज 20 से 25 मरीजों की जांच हो पाती है। अस्पताल के अधिकारी खुद मान रहे हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर नहीं है।
सूरज उपाध्याय ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ही हालत बद से बदतर तो है ही, इधर छत्तीसगढ़ फर्जी डॉक्टरों और फार्मासिस्टों का पनाहगाह बन गया है। अन्य राज्यों के फर्जी डॉक्टर भूपेश सरकार की कमजोर सिस्टम की वजह से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पंजीयन करा ले रहे हैं। उड़ीसा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के फर्जी लोग भूपेश सरकार की फेल व्यवस्था की वजह से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। जो बिना रोकटोक के अस्पताल खोलकर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रदेश में 5 हजार से अधिक फर्जी पंजीयन हुआ है और लापरवाही का आलम देखिए कि फर्जीवाड़े के जांच की फाइल ही गायब हो गई।
‘आप’ प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हेल्थ सिस्टम का बुरा हाल है ही, खासकर बस्तर संभाग की बात करें तो यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी खराब है। जगदलपुर समेत संभाग के 6 जिलों में 250 से ज्यादा छोटे-बड़े सरकार अस्पताल हैं, लेकिन कोई सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं। जिसके कारण 8 महीने में 3 हजार से ज्यादा मरीजों को रेफर करना पड़ा। इतना ही नहीं, अन्य सुदूर क्षेत्रों में भी यही हाल है। जहां मरीजों के लिए समय से एंबूलेंस समय से नहीं पहुंच पाती। जिसकी वजह से मरीज को खाट पर लादकर कई किलोमीटर पैदल लेकर चलना पड़ता है। वहीं कांकेर जिले के पखांजुर इलाके में आज मरीज की जान बचाने के लिए गांव के ग्रामीण चारपाई पर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन भूपेश सरकार और उनके नेता मंत्रियों को प्रदेश की जनता की जनता और उनके स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है।
‘आप’ प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने सवाल पूछते हुए कहा कि भूपेश सरकार बताए कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कितने नए अस्पताल खोले गए और कितने डॉक्टरों की बहाली की गई। जनता के स्वास्थ्य के लिए सरकार ने बीते 4 सालों में क्या प्रयास किए। सुदूर इलाका बस्तर के साथ अन्य जिलों में कितने अस्पताल खुले, कितने डॉक्टरों की नियुक्तियां की गईं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार धोखे की सरकार है। छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार बिलकुल भी चिंतिंत नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की व्यवस्था अच्छी कैसे हो सकती है, जब सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव पूरे 4 साल मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान में लगे हुए थे।