ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
छत्तीसगढ़

राजधानी में चोरों का आतंक: सूने मकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े बोला धावा, लाखों रुपये कैश और सोने के जेवरात पार, 1 सप्ताह में कई वारदातें

शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. शातिर चोर आए दिन सूने मकान, शादी हॉल और होटलों को निशाना बना रहे हैं. इसी बीच शहर के पंडरी इलाके के दुबे कॉलनी में दिन दहाड़े सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक चटर्जी के घर चोरी हुई है, अभिषेक चटर्जी और उनकी पत्नी काम से बाहर गए थे.

शातिर चोरों ने सुबह 11 बजे से 2 बजे की मकान का ताला तोड़कर, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नगदी समेत सोने के हार, सोने की चैन, कंगन, अंगूठी, पायल, कान की बाली पार कर दी. शहर के बीचों-बीच मोवा इलाके जैसी जगहों पर चोरी की वारदात से दहशत का माहौल बन गया है. प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

सप्ताहभर में तीसरी बड़ी चोरी

रायपुर में इससे पहले उरला इलाके के निजी होटल में चोरी की वारदात सामने आई थी. इस वारदात में शातिर चोरों ने होटल का ताला तोड़कर करीबन 1 लाख 35 हजार रुपए नगद पर कर दिए थे. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नही मिल सका है.

साथ ही तेलीबांधा इलाके के धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान बाथरूम की खिड़की से अंदर घुस कमरे का ताला तोड़कर चोर गिरोह डेढ़ लाख नगदी समेत दहेज के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एक ही पैटर्न में 3 वारदात

शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई नकबजनी की वारदातों में एक ही तरीका अपनाया गया है. सभी जगहों के कुंडी सहित तालों को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे ये आशंकाए जताई जा रही है कि चोरी के पीछे एक ही गिरोह का हाथ हो सकता है. चोरी की बढ़ती वारदातों से बाहरी गिरोह के आने की भी आशंकाए तेज हो गई है.

मामले में मोवा थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रार्थी के साथ मौके पर पुलिस टीम, डॉग स्कॉड की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. तकनीकी मदद से सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टॉवर के लोकेशन निकाले जा रहें है. लोकल मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बाहर जा रहें तो ऐसे बरतें सावधानी

अगर संभव हो तो मुख्य द्वार पर दिखाई देने वाला ताला लगाने से बचें. अधिकतर चोर ताला लगा देखकर समझ जाते हैं कि घर में कोई नहीं है.

बाहर जाते वक्त पड़ोसी को घर का ध्यान रखने के लिए बोल कर जाएं, ज्यादातर समय हम डालने पड़ोसी को बिन बताए ही बाहर चले जाते हैं.

कीमती गहने बैंक लाकर में रखकर जाए या अपने विश्वासपात्र रिश्तेदार के यहां रख दें.

सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं. इससे मोबाइल इंटरनेट के जरिए घर पर नजर रख सकेंगे.

Related Articles

Back to top button