ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
व्यापार

जनधन खाता रखने वालों को मिल रहे 10,000 रुपये, करें इस तरह अप्लाई

केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें गरीबों को आर्थिक सहायता से लेकर फ्री राशन तक की सुविधा दी जा रही है. अब जन धन खाता रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. जनधन खाताधारकों को केंद्र सरकार की तरफ से पूरे 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं. इसका फायदा देश के करीब 47 करोड़ से भी ज्यादा खाताधारकों को मिलेगा, लेकिन इस पैसे के लिए आपको अप्लाई करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि सरकार किन लोगों को 10,000 रुपये की सौगात दे रही है.

47 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक देशभर में करीब 47 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट ओपन हो चुके हैं. अब सरकार पीएम जन धन खाते पर 10,000 रुपये दे रही है. इसके साथ ही इस खाते पर सरकार बीमा की सुविधा भी देची है.

कैसे मिलेंगे 10,000 रुपये?

आपको बता दें अगर आपने भी जनधन खाता खुलवा रखा है तो सरकार की तरफ से आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल रही है. इस सुविधा के तहत अगर आपके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है तब भी आप 10,000 रुपये निकाल सकते हैं. बता दें पहले ओवरड्राफ्ट की सुविधा पर सिर्फ 5000 रुपये मिलते थे, लेकिन सरकार ने इस लिमिट को बढ़ाकर 10,000 कर दिया था.

जानें स्कीम की क्या है खासियत-

– 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है.
– इस स्कीम का पैसा 60 साल की उम्र में मिलता है.
– इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
– असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता है.
– अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं.

कहां खुलवा सकते हैं अपना अकाउंट?

आप इस सरकारी खाते को प्राइवेट या फिर पब्लिक सेक्टर या फिर सरकारी बैंक में कहीं पर भी ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही कोई सेविंग्स अकाउंट है तो आप अपने उस खाते को भी जनधन खाते में बदलवा सकते हैं. बता दें इस अकाउंट को ओपन कराने के लिए आपकी उम्र 10 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button