ब्रेकिंग
तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा स्मारक, मुंबई आतंकी हमले में हुए थे शहीद फरीदाबाद: कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़े, कॉमर्स के स्टूडेंट के सीने में घोंपा चाकू, मौत पश्चिम बंगाल: फेक कॉल सेंटर, विदेशी नागरिकों से ठगी… ट्रॉली बैग में छिपाए हुए थे करोड़ों रुपये, ऐसे ... गड्ढे का गंदा पानी पीकर बुझा रहे प्यास, 1 Km पैदल चलकर जंगल आते; MP के इस गांव का हाल मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा है…ऐसा क्यों बोलीं आतिशी? बडगाम में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली करने वालों पर एक्शन, लगे थे आपत्तिजनक नारे महाराष्ट्र: खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ 3 केस, कब होंगे हाजिर? ‘राजा करेगा राज’…नेपाल में ऐसा क्या हुआ कि बांग्लादेश जैसे हो गए हालात? छत्तीसगढ़: सुकमा के पहाड़ों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर म्यांमार में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, 1000 लोगों की मौत

‘आर्मी में सिलेक्शन हुआ, फिर भी मर रहा हूं’… युवक ने 22000 का लिया था कर्ज, सूदखोरों कर रहे थे परेशान

“मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं…”, यह कहते हुए कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र के चारगांवा निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसका एक वीडियो सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस मृतक युवक के मोबाइल से वीडियो, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में किए चैट की कॉपी लेकर मामले में जांच में जुट गई है.

मृतक रविदास सिंह नामक युवक के दोस्त ने बताया कि उसने अपने गांव के पहाड़ी क्षेत्र में जाकर सबसे पहले जहर का सेवन किया और फोन पर अपनी वीडियो बना परिजनों को भेजी. फोन पर यह बताया कि उसने जहर खा लिया है, जिसके तुरंत बाद मृतक युवक का दोस्त और उसके परिजन मौके पर पहुंचे. तुरंत ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रविदास सिंह की मौत हो गई.

वीडियो बना कर लिया सुसाइड

मृतक रविदास सिंह ने जहर का सेवन करने के पहले अपने मोबाइल पर अपना वीडियो बनाते हुए कहा कि, “मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं.” इस वीडियो में मृतक रविदास सिंह ने दो युवकों का नाम लेते हुए कहा कि मैंने इनसे 22 हजार रुपए उधार लिया था, लेकिन दोनों युवक पिछले कई दिनों से डेढ़ लाख रुपए की मांग करते हुए परेशान कर रहे थे. वॉट्सएप और इंस्ट्राग्राम पर मैसेज करते थे, जिससे परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

22 हजार रुपए का लिया था कर्ज

मृतक के दोस्त ने बताया मृतक रविदास सिंह स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरगवां निवासी था और कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना के लिए उसका चयन हुआ था. जहर का सेवन करने के पहले रविदास सिंह ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हुए दो युवकों सुजीत कुशवाहा एवं एक अन्य से 22 हजार रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन जब उसका आर्मी में चयन हो गया तो कर्जदार युवकों द्वारा उससे 22 हजार रुपए के बजाय डेढ़ लाख रुपए की मांग की जाने लगी. इसके अलावा माता-पिता से अलग से 40 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी.

पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर चैटिंग करते हुए उस पर रुपए दिये जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन सिहोरा के पास उसकी मौत हो गई. आत्महत्या करने के पहले उसने एक वीडियो बनाकर कर्जदारों द्वारा परेशान किए जाने कही.

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

वीडियो में युवक ने साफतौर पर दो युवकों पर कर्ज की रकम वसूल करने को लेकर दवाब बनाने की बात भी कही. बताया जाता है कि रवि के पिता किसान और दादा सेना से रिटायर्ड हैं. पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि जहर खाने से युवक की मौत की खबर मिली है. उसका पोस्टमार्टम सिहोरा में हुआ है. मामले की जांच की जाएगी और परिजनों के बयान के आधार पर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा स्मारक, मुंबई आतंकी हमले में हुए थे शहीद     |     फरीदाबाद: कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़े, कॉमर्स के स्टूडेंट के सीने में घोंपा चाकू, मौत     |     पश्चिम बंगाल: फेक कॉल सेंटर, विदेशी नागरिकों से ठगी… ट्रॉली बैग में छिपाए हुए थे करोड़ों रुपये, ऐसे हुआ पर्दाफाश     |     गड्ढे का गंदा पानी पीकर बुझा रहे प्यास, 1 Km पैदल चलकर जंगल आते; MP के इस गांव का हाल     |     मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा है…ऐसा क्यों बोलीं आतिशी?     |     बडगाम में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली करने वालों पर एक्शन, लगे थे आपत्तिजनक नारे     |     महाराष्ट्र: खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ 3 केस, कब होंगे हाजिर?     |     ‘राजा करेगा राज’…नेपाल में ऐसा क्या हुआ कि बांग्लादेश जैसे हो गए हालात?     |     छत्तीसगढ़: सुकमा के पहाड़ों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर     |     म्यांमार में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, 1000 लोगों की मौत     |