ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
मध्यप्रदेश

आवक बढ़ने से 50 फीसद कम हुए प्याज के दाम

गुना। जिले में प्याज की आवक बढ़ने से दाम लगातार कम होते जा रहे है। आलम ये हो रहा है कि एक हफ्ते में प्याज के दाम लगभग 50 फीसद कम हो गए हैं। एक हफ्ते पहले तक जो प्याज 80 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं प्याज अब बाजार में 40 रुपये किलो फुटकर में बिकने लगी हैं। जिससे सभी लोगों के तड़के का जायका लजीज होने लगा है। वहीं हरी सब्जियों की अच्छी पैदावार होने से प्याज के साथ ही दाम आधे हो गए हैं।

दरअसल जिले में प्याज की पैदावार कम होने से वरसात में ही स्टाक खत्म हो गया था, जिससे व्यापारियों को शाजापुर, इंदौर और अन्य जगहों से प्याज मंगानी पड़ रही थी। जिससे ट्रांसपोर्ट व अन्य चार्ज मिलाकर प्याज मंगाने से दाम बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच गए थे, जिससे मध्यम व गरीब वर्ग के तड़के का जायका बिगड़ने लगा था। लेकिन बीते एक हफ्ते से जिले में प्याज की आवक के साथ ही महाराष्ट्र से प्याज आने लगी है, जिससे एक हफ्ते में ही प्याज के 50 प्रतिशत दाम घट गए हैं। बाक्स- व्यापारियों का कहना- सब्जी मंडी में थोक विक्रेता आनंद कुशवाह,हनीफ खान, हीराबाई कुशवाह व दिनेश जाटव ने बताया कि जिले में एक हफ्ते से महाराष्ट के नासिक से प्याज की खुदाई होने के साथ ही आवक होने लगी है, जिससे शाजापुर और इंदौर की प्याज की कम मांग हो रही है। उन्होंने बताया कि नासिक से आने वाली प्याज थोक में 30 रुपये मिल रही है, जिससे सब्जी मंडी में फुटकर विक्रेताओं द्वारा प्याज के 35-40 रुपये किलो बेचा रहा है।

हरी मटर तो रही रिकार्ड

जिले में सब्जी मंडी में बीते कुछ दिनों से इंदौर, जबलपुर और महाराष्ट से हरी मटर बिकने के लिए आ रही है, लेकिन हरी मटर के दाम रिकार्ड तोड़ रहे है। एक किलो मटर सब्जी मंडी में फुटकर में 200 रुपये किलो बिक रही है, जिससे मध्यम, और गरीब वर्ग के साथ ही अन्य लोगों को मटर के नाम से परहेज हो रहा है। व्यापारियों के साथ खरीददार भी मटर में कम रुचि दिखा रहे है। बाक्स- हरी सब्जियों के दाम हुए आधे- एक हफ्ते पहले दाम, वर्तमान दाम लौकी- 20, 10 आलू- 40, 20 बेगन- 20, 10 भिंडी- 20, 10 शिमला- 40, 20 बरवटी- 40, 20 मैथी भाजी- 40, 20 फूलगोभी- 40, 20 फोटो 0711जीएन-11, गुना। प्याज के दाम कम होने से सब्जी मंडी में हो रही बंफर आवक।

Related Articles

Back to top button