ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
बिहार

बिहार में JDU ने सभी 16 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, 4 नए नामों को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. सीट बंटवारे के साथ ही उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जा रही है. इस बीच बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू ने अपनी 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिनमें ज्यादातर मौजूदा सांसद भी शामिल हैं. तो वहीं कुछ नए चेहरों पर भी पार्टी ने दांव लगाया है. जेडीयू की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट में 6 पिछड़ा और 5 अति पिछड़ा उम्मीदवार शामिल हैं.

जेडीयू ने किशनगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान की लोकसभा सीट पर नए उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार हैं. जिनमें किशनगंज से मुजाहिद आलम, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर और सीवान से विजय लक्ष्मी कुशवाहा के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर अपने मौजूदा उम्मीदवारों को एक बार फिर से मौका दिया है. जिनमें राजीव रंजन (ललन) सिंह मुंगेर से चुनाव लड़ेंगे वहीं लवली आनंद शिवहर से चुनाव लड़ेंगी.

यहां देखें जेडीयू उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट.

1- बाल्मीकि नगर से सुनील कुमार

2- शिवहर से लवली आनंद

3- सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर

4- झंझारपुर से रामप्रीत मंडल

5- सुपौल से दिलेश्वर कामैत

6- किशनगंज से मुजाहिद आलम

7- कटिहार से दुलालचंद्र गोस्वामी

8- पूर्णिया से संतोष कुमार

9- मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव

10- गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन

11- सिवान से विजयालक्ष्मी देवी

12- भागलपुर से अजय कुमार मंडल

13- बांका से गिरिधारी यादव

14- मुंगेर से राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह

15- नालंदा से कौशलेंद्र कुमार

16- जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद

आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर मतदान होना है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं दूसरे लंबर पर उसकी सहयोगी जेडीयू है. जिसे 16 सीटें मिली हैं. इसके अलावा एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एक एक सीट जीतनराम मांझी की हिंदोस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दी गई है.

Related Articles

Back to top button