ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
उत्तरप्रदेश

महाकुंभ: श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, 14 नए रूटों से प्रयागराज आएगी फ्लाइट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है. ये मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस मेले को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय ने भी बड़ी तैयारी की है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं.

सिविल एविएशन मंत्रालय ने जानकारी दी कि महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात मिलेगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया, 14 और नए रूटों से फ्लाइट प्रयागराज आएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए रूटस को मंजूरी दे दी है. साथ ही कई अन्य रूटस को लेकर भी बातचीत चल रही है.

क्या-क्या तैयारियां की जा रही है?

महाकुंभ की शुरुआत से पहले कई अन्य शहरों से फ्लाइट सर्विसेज शुरू हो सकती है. मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि एक नए टर्मिनल का भी निर्माण हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, इस महीने के अंत में इस को लेकर काम पूरा हो जाएगा. प्रयागराज के नए टर्मिनल का उद्घाटन 13 जनवरी से पहले होगा. पुराने टर्मिनल को नए तरीके से विकसित किया जा रहा है. साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्री क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है.

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए आ रहे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों की कनेक्टिविटी और संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज 13 दिसंबर को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान 7 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे. साथ ही वो कलश पूजन भी करेंगे. महाकुंभ 2025 के लिए प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में कनेक्टिविटी भी देंगे. 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं इसमें शामिल होंगी.

पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, उनका दोहन करने, उन्हें मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, ताकि नदी में अनुपचारित पानी न छोड़ा जाए. पीएम मोदी इस दौरान भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन भी करेंगे.

Related Articles

Back to top button