ब्रेकिंग
800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी भारत-पाकिस्तान पर रूसी मीडिया का दावा, कहा- दो न्यूक्लियर देशों में कुछ बड़ा होने वाला है वाघा बॉर्डर बंद, शिमला समझौते की धमकी… पाकिस्तान के फैसलों में दिखा भारत का डर इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार सुनहरे भविष्य के लिए America गया पंजाब का युवक, सोचा न था कि ऐसे... पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम Ludhiana में बड़ी साजिश, 3 के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action पंजाब में बड़ा Encounter! चली गोलियां, पढ़ें मौके के हालात...
उत्तरप्रदेश

बॉयफ्रेंड की सजा दोस्त को! गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, शोर सुनकर भागा तो गांव वालों ने दोस्त से करा दी शादी

बिहार के बांका जिले में एक अनोखी शादी हुई है. प्रेम प्रसंग में हुई यह शादी प्रेमी के बजाय उसके दोस्त से हुई. इस घटना के बाद गांव वालों ने इस शादी का कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है. इस घटना की चर्चा इलाके में जोर शोर से हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी घटना की चर्चा हो रही है. मामला सदर थाना क्षेत्र के बोकनमा गांव में रविवार की रात का है.

जानकारी के मुताबिक चोराकोल गांव के रहने वाले कुंदन यादव का प्रेम प्रसंग बोकनमा गांव की रहने वाली युवती यशोदा कुमारी के साथ चल रहा था. रविवार की रात कुंदन अपने चचेरे भाई पंकज और बूटवरिया गांव के रहने वाले दोस्त फुलो कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर प्रेमिका यशोदा से मिलने उसके घर पहुंच गया. गांव के मंदिर के पास पहुंचने के बाद पंकज और फूलो तो वहीं रूक गए, लेकिन कुंदन यशोदा से मिलने के लिए उसके घर चला गया.

शोर सुनकर भाग गया प्रेमी

इतने में मंदिर के पास ग्रामीणों ने इन दोनों को संदिग्ध परिस्थिति में देखकर शोर मचा दिया. इसी दौरान शोर सुनकर कुंदन यादव वहां से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने फूलो और पंकज को बंधक बना लिया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई. इस बीच पंकज ने भी ग्रामीणों को चकमा दिया और वहां से फरार हो गया. ऐसे में पंचायत ने फूलों से पूछताछ की और फिर यशोदा कुमारी से उसकी शादी करा दी. यही नहीं, इस शादी का कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया.

कुंदन ने यशोदा को गिफ्ट किया था मोबाइल

जानकारी के मुताबिक कुंदन यादव और यशोदा कुमारी लंबे समय से एक दूसरे के प्यार में थे. कुंदन ने हाल ही में एक महंगा मोबाइल फोन खरीद कर यशोदा को गिफ्ट किया था. वहीं यशोदा के भाई संजय यादव ने इस फोन को देखा तो बहन से पूछताछ की. इसमें इनके प्रेम प्रसंग का खुलासा हो गया. इसी दौरान यह घटना हो गई. यशोदा के परिजनों के मुताबिक मामला घर के इज्जत का था. इसलिए पकड़े गए युवक फूलो से यशोदा की शादी कराई गई है.

Related Articles

Back to top button