ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
दिल्ली/NCR

दिल्ली में रेड अलर्ट, हीट इंडेक्स पहुंचा 51 डिग्री के पार, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप और ऊमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. बुधवार को विभिन्न मौसम केंद्रों पर तापमान 40.9 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. हीट इंडेक्स, जो यह मापता है कि नमी को शामिल करने पर कितनी गर्मी महसूस होती है, खतरनाक 51.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

IMD के मुतबिक, बुधवार शाम 5.30 बजे आयानगर 45 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, इसके बाद पालम 44.5 डिग्री सेल्सियस, रिज 43.6 डिग्री, पीतमपुरा 43.5 डिग्री, लोदी रोड 43.4 डिग्री, मयूर विहार 40.9 डिग्री और सफदरजंग शहर के बेस स्टेशन में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. IMD के अनुसार, आज यानी गुरुवार को भी तापमान इसी सीमा में रहने की संभावना है. जबकि इसके एक दिन से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट की उम्मीद है.

12 जून तक हीटवेव जारी रहने की संभावना

हीट इंडेक्स के 50 को पार करने पर, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि यह तापमान और सापेक्ष आर्द्रता पर निर्भर करता है और इन मूल्यों में परिवर्तन के आधार पर पूरे दिन बदलता रहता है. इसके अलावा, हीट इंडेक्स को भारतीय परिस्थितियों के लिए मान्य नहीं किया जाता है, और इसका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है.IMD ने कहा कि दिल्ली और अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव की स्थिति देखी गई है.

वहीं, मंगलवार को तीन स्टेशनों ने हीटवेव की स्थिति की सूचना दी थी, केवल एक स्टेशन आयानगर ने बुधवार को ऐसी स्थिति दर्ज की. IMD बुलेटिन ने कहा कि ये तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था, जिससे 12 जून तक हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. लोगों को हाइड्रेटेड रहने, सीधे सूर्य के संपर्क से बचने और विशेष रूप से दोपहर के समय बाहर कम निकलने की सलाह दी है.

13 जून से तापमान में गिरावट की उम्मीद

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, ‘गुरुवार तक भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है. 13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.’गुरुवार के पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही तेज हवाएं और रात तक हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

13 जून से लू की तीव्रता कम होने की उम्मीद है, जिसमें रेड अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट होगा.14-17 जून तक, दिल्ली में तापमान में 37-42 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे चल रही गर्मी का असर कम हो सकता है.इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 245 पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button