ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
मध्यप्रदेश

क्यों हिज्ब-उत-तहरीर का गढ़ बन रहा मध्य प्रदेश? संदिग्ध के पास मिले डिवाइस, दस्तावेज और धार्मिक साहित्य

क्या मध्य प्रदेश HUT यानी हिज्ब-उत-तहरीर का गढ़ बनता जा रहा है? ये सवाल इसलिए है क्योंकि बीते दो-तीन सालों में मध्य प्रदेश में ATS और NIA ने कई आतंकी गिरफ्तार किए हैं जो HUT से जुड़े हुए थे. भोपाल में एक बार फिर NIA और मध्य प्रदेश ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है. इसमें से एक मोहसिन आतंकियों के लिए फंड जुटाने का काम करता था.

मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद भोपाल और राजस्थान में छापेमार कार्रवाई हुई. कार्रवाई के दौरान डिजिटल डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज और धार्मिक साहित्य जब्त किए गए. मोहसिन को NIA ने 16 जून तक रिमांड पर लिया है. मोहसिन भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहकर HUT से जुड़े लोगों से संपर्क में था. HUT संगठन के लिए फंडिंग व्यवस्था भी वो ही करता था. साथ ही भोपाल जेल में बंद HUT के आरोपियों में से कुछ के परिजनों से संपर्क में भी था.
इसके साथ ही भोपाल के ऐशबाग का अकरम भी NIA की रडार पर है. NIA ने मोहसिन के बैंक खातों की जांच की. इस दौरान कई संदिग्ध ट्रांजैक्शन भी पकड़े गए. बीते शुक्रवार NIA और ATS ने भोपाल की तीन जगहों पर संयुक्त कार्रवाई की थी. जांच एजेंसी मोहसिन को थाईलैंड से डिपोट करके भारत लाई थी. फिलहाल NIA की जांच जारी है.

मई 2023 में हुई थी बड़ी कार्रवाई

9 मई 2023: मध्य प्रदेश एटीएस ने भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के 16 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया. इनमें से 10 संदिग्ध भोपाल से, एक छिंदवाड़ा से और 5 तेलंगाना से गिरफ्तार किए गए थे.

11 मई 2023: एटीएस ने खुलासा किया कि पकड़े गए लोग भोपाल से सटे जंगलों में ट्रेनिंग कैंप लगाते थे.

19 मई 2023: भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच 16 संदिग्ध आतंकियों को पेश किया गया. इनमें से 10 संदिग्धों को कोर्ट ने 24 मई तक एटीएस को रिमांड पर सौंप दिया, जबकि 6 की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

जांच में यह भी सामने आया कि कुछ आरोपियों ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया था और अन्य हिंदू युवतियों को भी इस्लाम कबूल करवाकर उनसे शादी की थी. इनके पास से देश विरोधी कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे.

भोपाल सेंट्रल जेल में कितने कुख्यात आतंकी बंद

आतंकी संगठनों के नाम सेंट्रल जेल में आतंकियों की संख्या
SiMi 23 आतंकी
PFI 21 आतंकी
Hut 17 आतंकी
JMB 4 आतंकी
SISI 4 आतंकी

 

अक्टूबर 2024 में प्रतिबंध

अक्टूबर 2024: केंद्र सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया.एनआईए ने इस संगठन के 17 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें उन पर भोले-भाले लोगों को आतंक की राह पर चलने के लिए उकसाने और शरिया कानून लागू करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया. यह भी सामने आया कि वे आईएसआईएस के लिए फंड जुटा रहे थे.

ऐशबाग बना सबसे बड़ा ठिकाना

ताज्जुब की बात है कि भोपाल का ऐशबाग इलाका आतंकियों का गढ़ बन चुका है. यहां बांग्लादेश से लेकर HUT तक के आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 2023 से लेकर 2025 तक समय-समय पर आतंकी ऐशबाग से गिरफ्तार होते रहे हैं. यहां के लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों के कारण हमारा मोहल्ला और समाज दोनों का ही नाम खराब हुआ है.

Related Articles

Back to top button