ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
उत्तरप्रदेश

पहले कार से टक्कर मारी, फिर उतरकर कर्नल को मारे थप्पड़… दारोगा के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस के एक दारोगा ने रांग साइड गाड़ी चलाते हुए सेना में तैनात कर्नल की गाड़ी को टक्कर मारी दी. इस बात का जब कर्नल ने विरोध किया तो आरोपी दारोगा ने उनके साथ पत्नी और बच्चों के सामने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी दारोगा ने जिस समय कर्नल की पिटाई की उस समय मौके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी मदद करने की कोशिश नहीं की. कर्नल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है.

पीड़ित कर्नल आनंद प्रकाश सुमन पटना स्थित एनसीसी डॉयरेक्ट्रेट में तैनात है. वह कुछ दिनों पहले अपनी भाभी के निधन के बाद अपने घर हरदोई के बेलीग्राम आए थे. उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी आई थी. भाभी के अंतिम संस्कार के बाद कर्नल अपनी पत्नी और बेटी के साथ शनिवार सुबह लखनऊ में रहने वाले बड़े भाई दिलीप के घर जा रहे थे. इस दौरान जैसी ही वह लखनऊ के तेलीगंज चौराहे पर पहुंचे रेड लाइट हो गई.

दारोगा ने कर्नल को बीच सड़क मारे थप्पड़

वह वहां रुककर लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करने लगे. लाइट के ग्रीन होते ही उन्होंने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई. इस बीच रांग साइड से आ रही दारोगा की गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. कर्नल से जब दारोगा का विरोध किया तो दारोगा ने कार से उतरकर कर्नल को एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ दिए और गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया. पिटाई के दौरान कर्नल ने खूब शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी कोई मदद नहीं की.

पीजीआई थाने में दर्ज कराई FIR

इसके बाद कर्नल आरोपी दारोगा के खिलाफ शिकायत लेकर पीजीआई थाने पहुंच गए. शिकायत करते हुए जब कर्नल ने पुलिस को अपनी पहचान बताई तो पुलिस विदक गई और उनसे दुर्व्यवहार करने लगी. कर्नल ने पुलिस को अपनी तहरीर में जिन बातों का जिक्र किया पुलिस ने उन धाराओं में केस दर्ज न करके मामले को रफा-दफा करने के लिए मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button