ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
मध्यप्रदेश

छतरपुर में मजदूर की बदली किस्मत, अचानक बन गया लखपति, खुदाई के दौरान मिले हीरे

छतरपुर।  मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खुरदरे पत्थरों के बीच वर्षों तक कड़ी मेहनत करने वाले हाथों को किस्मत ने चमकता हुआ इनाम सौंपा है, हम बात कर रहे हैं छतरपुर जिले के कटिया गांव के रहने वाले एक मजदूर दंपत्ति की, जिन्हें सालों की मेहनत के बाद पन्ना की हीरा खदान में आधा दर्जन से ज्यादा हीरे मिले हैं। कटिया गांव के रहने वाले हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव बीते पांच वर्षों से पन्ना की हीरा खदान में मजदूरी कर रहे थे।

तपती धूप, छाले पड़े हाथ और थक कर चूर हो जाने वाले दिन—लेकिन मन में एक आस कि शायद कभी उनकी मेहनत उन्हें कोई बड़ी सौगात दे दे, और हुआ भी ऐसा ही। हाल ही में खुदाई के दौरान उन्हें कुल आठ हीरे मिले, जिनमें कुछ पक्के और कुछ कच्चे हैं। इन हीरों को देखकर विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि इनकी कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है। फिलहाल हीरे, संग्रहालय में जमा कर परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि उनकी शुद्धता और मूल्य का सटीक आंकलन किया जा सके।

हरगोविंद बताते हैं कि कुछ समय पहले उनके छोटे भाई को भी एक हीरा मिला था, लेकिन जानकारी के अभाव में उसने 2.5 लाख रुपये का हीरा मात्र एक लाख रुपये में बेच दिया था। इस बार जब परिवार को दोबारा हीरे मिले तो वे कोई गलती न करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से जमा करवाने की तैयारी में है। हीरे मिलने से न सिर्फ हरगोविंद और पवन देवी के घर में खुशियों की रोशनी है, बल्कि पूरा गांव भी इस चमत्कारी संयोग को लेकर उत्साहित है।

Related Articles

Back to top button