ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
गुजरात

कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं… गुजरात में अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर तंज

गुजरात के मोडासा में किसानों और पशुपालकों की एक विशाल महापंचायत को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हालिया किसान विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके को लेकर भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने मांग की कि पशुपालक आंदोलन में मृतक अशोक चौधरी को एक करोड़ डेयरी विभाग और एक करोड़ गुजरात सरकार मुआवजा दे.

सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ रेस के घोड़े होते हैं कुछ शादी के घोड़े, मै कहना चाहता हूं कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं और AAP वाले सब लंबी रेस के घोड़े हैं.

उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार नहीं है बल्कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकार है. 1985 में कांग्रेस की सरकार बनी, कांग्रेस ने किसानों पर गोली चलाई और 10 किसान शहीद हुए. तब से अबतक कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है.

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान, वह गुजरात में पार्टी की जड़ें मजबूत करने की कोशिश करेंगे.इसके अलावा, केजरीवाल आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के खिलाफ भी रैली करेंगे.

भाजपा सरकार पर केजरीवाल का हमला

केजरीवाल ने भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की. साबरकांठा और अरावली जिलों में डेयरी किसानों द्वारा 14 जुलाई को किए गए आंदोलन का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब पशुपालक अपने अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन करने गए, तो उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए.

उन्होंने कहा किअगर किसान अपना बकाया मांग रहे हैं, तो क्या हमें उनसे बात करनी चाहिए या उन पर हमला करना चाहिए? यह अहंकार की पराकाष्ठा है. केजरीवाल ने प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मरने वाले किसान अशोक चौधरी के लिए 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की.

भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह अमीरों की सरकार है. यह अडानी की सरकार है—हर ठेका अडानी को जाता है. आम आदमी पार्टी गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है. हम आपके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए यहां हैं.

उन्होंने कहा कि मोडासा, गुजरात सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा है. उत्तरी गुजरात का खेड़ूत भाई पशुपालक का भी काम करता है और अगर आपको अपना हक मिल जाये तथा भ्रष्टाचार खत्म हो जाये तो आपकी गरीबी दूर हो जाये. आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

अशोक चौधरी की मौत के लिए मांगा मुआवजा

उन्होंने कहा कि हमारे खेड़ूत भाई अपने हक का नफा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह नफा उन्हें हर साल जून के महीने में मिल जाता था लेकिन इस साल खेड़ूत भाइयों को उनका हक नहीं दिया गया. यह लोग हमारे गरीब खेड़ूत भाइयों के हक का पैसा लूटकर बड़े-बड़े महल बनवा रहे हैं और अपने लिए बड़े-बड़े जहाज खरीद रहे हैं.

इससे पहले, 14 जुलाई को अरावली और साबरकांठा जिलों के हज़ारों पशुपालक हिम्मतनगर स्थित साबर डेयरी पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और पशुपालकों के बीच झड़प हुई, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव भी किया. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

इस घटना में 77 नामजद और 100 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और 47 पशुपालकों को हिरासत में लिया गया, उसी दिन, एक पशुपालक अशोक चौधरी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button