ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
धार्मिक

बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब साउथ के साथ ही पंजाबी सिनेमा की फिल्मों को भी काफी सपोर्ट मिल रहा है और पंजाबी कलाकारों की पॉपुलैरिटी भी खूब बढ़ रही है. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की दुनिया दीवानी है. भारत के साथ ही उन्हें पाकिस्तान में भी भरपूर प्यार मिल रहा है. मगर पाकिस्तानी कलाकारों संग कोलाबोरेशन की वजह से ही उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई है. एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है. ऐसे में अब एक और पंजाबी सिंगर ने अपने अपकमिंग प्लान्स बता दिए हैं जिसके हिसाब से वो कई पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने की तैयारी में हैं. अब उनका वीडियो वायरल भी हो रहा है और उनके वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सिंगर जसबीर जस्सी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और कोलाबोरेशन्स के बारे में बातें की. इस दौरान सिंगर से पूछा गया कि क्या वे भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं या क्या पाकिस्तानी कलाकारों के साथ उनके भी प्रोजेक्ट्स आने जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए जसबीर जस्सी ने कहा- मेरे तो बहुत सारे गाने आने वाले हैं. मेरा तो एक गाना गुलाम अली खान साहब के बेटे के साथ आने वाला है. इसके अलावा मैं तो बहुत गाने करता रहता हूं. मैं एक गाना कर रहा हूं इस समय एस एम सादिक के साथ. वहीं मेरा एक गाना और है जिसमें जो एक्ट्रेस है वो भी पाकिस्तानी ही है. मुझे लगता है कि आर्ट को अलग रखना चाहिए. स्पोर्ट्स को भी अलग रखना चाहिए. क्रिकेट और हॉकी तो हो रहा है. लेकिन आर्ट में क्या होता है कि लोगों को जल्दि टारगेट कर लिया जाता है

क्या जसबीर जस्सी को लग रहा है डर?

इस दौरान जसबीर जस्सी से पूछा गया कि क्या इस माहौल में उन्हें डर भी लग रहा है. तो इसपर जसबीर जस्सी ने कहा- सच बोलने में मुझे कभी डर नहीं लगता है. ना मुझे करियर का डर लगता है ना तो मुझे शोज का डर लगता है. मुझे पता है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो मेरे साथ हैं. बहुत सारे लोग तो हमें इस बात के लिए भी काफी अप्रिसिएट कर रहे हैं कि सच बोलने वाले भी बंदे हैं. कुछ सिंगर ऐसे हैं जो सच बोलने के बजाय इस बात का ध्यान देते हैं कि दूसरे खुश हो जाएं. लेकिन ऐसा नहीं होता है.

Related Articles

Back to top button