ब्रेकिंग
बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये हाल संकट में पीड़ितों के साथ खड़ी सरकार…MP में बारिश-बाढ़ पर CM मोहन यादव की पैनी नजर, पल-पल की ले रहे अ... पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया… रात भर डर से कांपता रहा मासूम, सुबह पड़ोसियों को बताई बाप की... लालच के चक्कर में गवाएं पत्नी के गहने, 5 लाख में खरीदी नकली सोने की चेन; इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर ... रवींद्र जडेजा की खातिर… LIVE मैच में बदले कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम ऐसा भी हुआ इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज! हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी जब्त भारत ने 51 प्रतिशत बढ़ा दिया क्रूड ऑयल का इंपोर्ट, देखते रह गए राष्ट्रपति ट्रंप खतरे में प्राइवेसी! ChatGPT के इस फीचर से Google पर हजारों चैट हुईं ‘लीक’ सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें, पूरी होगी हर इच्छा!
मध्यप्रदेश

फ्री फायर पर दोस्ती, तनवीर आलम बना ‘पूजा’… मुंबई तक जुड़ा MP की छात्रा का किडनैपिंग केस

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले तनवीर आलम नाम के युवक ने खुद को पूजा शर्मा बताया और फिर 16 साल की नाबालिग छात्रा से फ्री फायर मोबाइल गेम के जरिये दोस्ती कर ली. दोस्ती के बाद शख्स ने नाबालिग को किडनैप किया और मुंबई ले गया. इससे पहले कि कोई घटना घटती नाबालिग मुंबई के रेलवे पुलिस को मिल गई. पुलिस ने तत्काल छात्रा को अपने कब्जे में लिया और पूजा शर्मा उर्फ तनवीर आलम को गिरफ्तार कर लिया. यह पूरी कहानी फिल्म ड्रीमगर्ल से कम नहीं है लेकिन हकीकत में यह एक गंभीर अपराध में बदल सकती थी.

दरअसल उत्तर प्रदेश के रहने वाले तनवीर आलम ने मोबाइल गेम फ्री फायर के जरिए लड़की की आवाज में बात कर छात्रा से संपर्क किया. बातचीत के दौरान उसने खुद को पूजा शर्मा नाम की लड़की बताया और धीरे-धीरे छात्रा से भावनात्मक रिश्ता बनाकर उसे अपने झांसे में ले लिया. आरोपी ने नाबालिग को बहन की तरह व्यवहार करने का भरोसा भी दिलाया ताकि वह उस पर पूरा विश्वास कर सके और दोनों में गेम खेलने के दौरान बातचीत होने लगी.

पुलिस के अनुसार आरोपी तनवीर आलम ने छात्रा को बहला-फुसलाकर स्कूल से ऑटो के जरिए रेलवे स्टेशन बुलाया और ट्रेन से सीधे मुंबई पहुंचा दिया. मुंबई पहुंचने के बाद जब स्थिति बिगड़ी तब छात्रा ने साहस दिखाते हुए रेलवे पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई. तनवीर ने पुलिस को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि लड़की उसकी बहन है लेकिन छात्रा की बात से उसकी पोल खुल गई. नाबालिग से परिजनों का नंबर लेते हुए इसकी सूचना तत्काल जबलपुर पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस को मुंबई में छात्रा की लोकेशन ट्रेस हुई जबलपुर के गोहलपुर थाना पुलिस तुरंत मुंबई रवाना हुई और छात्रा को सुरक्षित बरामद कर वापस जबलपुर लाया गया. पुलिस के साथ आरोपी तनवीर आलम को भी गिरफ्त में लिया गया.

मानव तस्करी के एंगल पर हो जांच

छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि तनवीर के मोबाइल में कई अन्य लड़कियों की फोटो और मोबाइल नंबर भी मौजूद हैं. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तनवीर अकेले नहीं बल्कि किसी बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा है जो लड़कियों को बहला-फुसलाकर बेचने जैसे अपराध में लिप्त है. छात्रा के चाचा प्रकाश कोष्टा का कहना है कि जो हमारी बच्ची के साथ जो हुआ वह किसी भी परिवार के लिए डरावना सपना है. वह चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करे और पता लगाए कि कहीं इसके पीछे मानव तस्करी का कोई गिरोह तो नहीं है.

वहीं पूरे मामले में गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद एक टीम मुंबई के लिए रवाना की गई थी. उन्होंने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. तनवीर के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. अगर इसमें कोई संगठित गिरोह की भूमिका पाई जाती है तो कार्रवाई राष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी.

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि यह मामला न सिर्फ ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर एक चेतावनी है बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे एक मासूम बच्ची को सोशल मीडिया और गेमिंग ऐप के जरिए शिकार बनाया जा सकता है. अब इस पूरे प्रकरण की जांच जबलपुर पुलिस साइबर सेल और महिला अपराध शाखा के साथ मिलकर की जा रही है. वहीं परिजनों ने जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय से मुलाकात कर पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग की है. पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button