पति गिड़गिड़ाकर बोला- साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ… ASI पत्नी ने फिर दिखाया ऐसा वीडियो, खुली सारी पोल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति-पत्नी की लड़ाई का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कौन सही कौन गलत, ये पता लगाना पुलिस के लिए भी मुश्किल भरा हो गया है. पति ने अपनी ASI पत्नी पर प्रताड़ना और जबरन घर जमाई बानकर रखने का आरोप लगाया. जबकि, पत्नी ने जो वीडियो पुलिस को दिखाया, उससे पति पर ही उल्टा कई सवाल उठ रहे हैं. क्या है ये मामला चलिए जानते हैं…
पत्नी ग्वालियर में SAF की 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है. पीड़ित पति का आरोप है कि साल भर से पत्नी ने उसे घर जमाई की तरह घर में कैद करके रखा है. इतना ही नहीं पीड़ित पति ने ASI पत्नी पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. हालांकि आरोपी पत्नी ने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें वह पति उसके और उनके बेटे के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आया.