धार्मिक
अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएंअगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं

हिंदू पंचांग के अनुसार अगस्त का महीना आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस महीने कई प्रमुख पर्व, व्रत और पूजन उत्सव पड़ते हैं जो न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से खास होते हैं, बल्कि इनसे जुड़ी परंपराएं भी सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से लोगों को जोड़ते हैं. अगस्त 2025 में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे.
अगस्त 2025 का माह धर्म, परंपरा और श्रद्धा से परिपूर्ण रहेगा. जिन लोगों की आस्था, पूजा-पाठ और उपवास में गहरी है, उनके लिए यह महीना विशेष फलदायी होगा. हर तिथि और मुहूर्त का ध्यानपूर्वक पालन करके आप न केवल धार्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन से पर्व और व्रत पड़ने जा रहे हैं और उनके क्या शुभ मुहूर्त