ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
उत्तरप्रदेश

मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हुई मौत; 7 पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी (होली का मैदान) इलाके से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार रात 20 वर्षीय युवक की उसके पड़ोसियों ने रंजिश के चलते बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवू ठाकुर के रूप में हुई है. मृतक रेलवे की एक प्राइवेट कैंटीन में काम करता था.

परिवारवालों का आरोप है कि लंबे समय से पड़ोसियों के साथ संपत्ति को लेकर रंजिश चली आ रही थी. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोस में रहने वाले अंकित, अनु, मनु, चंकी, बाबू, हरिओम और नमन ने युवक के घर में घुसकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल देवू की मौके पर ही मौत हो गई.

आंखों के सामने तड़पता रहा भतीजा

मृतक के चाचा श्याम ने बताया कि देवू की मां का इलाज हरिद्वार में चल रहा था और वह पैसों की जरूरत के चलते मुरादाबाद आया था. श्याम ने कहा, मैं ड्यूटी से लौटकर घर आया तो भतीजा खून से लथपथ हालत में पड़ा था. पड़ोसियों ने उसे बेरहमी से पीटा था. वह मेरी आंखों के सामने तड़पता रहा और दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई.

आरोपियों पर नामजद FIR

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. एसपी सिटी ने बताया, मृतक के चाचा की तहरीर पर नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी सभी एक-दूसरे को जानते थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद और पुरानी रंजिश इस हत्या की वजह हो सकती है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button